केडियानॉमिक्स (Kedianomics) के फाउंडर सुशील केडिया ने बाजार पर अपनी पर बात करते हुए बताया है कि अब किन शेयरों में तगड़े एक्शन के संकेत हैं? अब किन ट्रिगर्स पर मार्केट चलेगा? सुशील केडिया ने सीएनबीसी-आवाज़ से अपने बिग एंड बोल्ड ट्रेड के बारे में बात करते हुए कहा कि अमेरिकी बाजार के इंडेक्स नए हाई पर चले गए हैं। पिछले दो दिनों में डॉलर इंडेक्स और यूएस टेन ईयर बॉन्ड यील्ड में नरमी आई है। ऐसे में ग्लोबल मार्केट पर नजर डालें तो अच्छा लग रहा है। लेकिन निफ्टी और बैंक निफ्टी के चार्ट को देखें को बाजार को लेकर कोई बहुत बड़ा कॉन्फिडेंस नहीं दिख रहा है। इंट्राडे में इंडेक्स में किसी बड़े मूव की उम्मीद नहीं।