Get App

Budget 2024 : बजट के दिन किसी बड़े घाटे से बचने के लिए क्या करें और क्या न करें, जानिए एक्सपर्ट्स की राय

Budget 2024 : बियर पुट स्प्रेड, कैलेंडर स्प्रेड और आयरन बटरफ्लाई कुछ ऐसी ट्रेडिंग रणनीतियां हैं जिनको अपनाने की सलाह दी जा रही है। एक विश्लेषक तो ट्रेडर्स को बजट के दिन बाजार के आखिरी घंटे में ट्रेड करने की सलाह दे रहे हैं। स्टॉकबॉक्स के डेरिवेटिव्स और तकनीकी विश्लेषक अवधूत बागकर का कहना है कि बजट के दिन की भारी वोलैटिलिटी से निपटने के लिए ओवर-लीवरेज्ड पोजीशन लेने से बचें

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 29, 2024 पर 5:25 PM
Budget 2024 : बजट के दिन किसी बड़े घाटे से बचने के लिए क्या करें और क्या न करें, जानिए एक्सपर्ट्स की राय
Budget 2024 : मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के चंदन तापड़िया का कहना है कि बजट वाले दिन भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है। ऐसे में ऑप्शन रणनीतियों में ट्रेड करना बेहतर रहेगा

Union Budget : इस समय बाजार का सारा ध्यान 1 तारीख को घोषित होने वाले अंतरिम बजट पर है। ट्रेडर्स को अक्सर बजट से पहले पोजीशन लेने का लोभ होता है। लेकिन बाजार में हाल के दिनों में दिख रही वोलैटिलिटी बड़े जोखिम की ओर संकेत है। डेरिवेटिव ट्रेडर्स बजट से पहले ट्रे़ड लेने में काफी आगे रहते हैं। यहां इनको गलत दांव लगाने से बचने के लिए यहां कुछ प्रमुख बातें बताई गई हैं। इनको हम एक्सपर्ट्स की सलाह के आधार पर ये बता रहें हैं कि वे बजट के दिन किसी बड़े घाटे से बचने के लिए क्या करें और क्या न करें:

कोई रणनीति बनाते समय वोलैटिनिटी पर नज़र रखें: टीना गाड़ोदिया

क्वांट्सएप की टीना गाडोडिया कहती हैं, "आयरन बटरफ्लाई, या कैलेंडर स्प्रेड, या पुट रेश्यो बैक स्प्रेड बजट के दिन किसी बड़े घाटे से बचने के लिए आदर्श सुरक्षा उपाय हैं।"

गड़ोदिया ने कहा “बजट के करीब मैं ट्रेडर्स को पोजीशन हेज करने की सलाह दूंगी। मेरी पहली सिफ़ारिश ट्रेडिंग इवेंट्स से बचने की है। हाई वोलैटिलिटी को देखते हुए, यह ऐसा कुछ खास नहीं है जिस पर ध्यान दिया जाए। उदाहरण के लिए, इंडिया VIX, कुछ दिन पहले 15.5 के आसपास था और यह वापस 13 पर आ गया है। जैसे-जैसे हम चुनाव की ओर बढ़ रहे हैं इसमें उछाल की उम्मीद है।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें