Union Budget : इस समय बाजार का सारा ध्यान 1 तारीख को घोषित होने वाले अंतरिम बजट पर है। ट्रेडर्स को अक्सर बजट से पहले पोजीशन लेने का लोभ होता है। लेकिन बाजार में हाल के दिनों में दिख रही वोलैटिलिटी बड़े जोखिम की ओर संकेत है। डेरिवेटिव ट्रेडर्स बजट से पहले ट्रे़ड लेने में काफी आगे रहते हैं। यहां इनको गलत दांव लगाने से बचने के लिए यहां कुछ प्रमुख बातें बताई गई हैं। इनको हम एक्सपर्ट्स की सलाह के आधार पर ये बता रहें हैं कि वे बजट के दिन किसी बड़े घाटे से बचने के लिए क्या करें और क्या न करें: