ITC Share Price: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण कल 1 फरवरी को संसद में आम बजट 2025 पेश करेंगी। इस दौरान शेयर बाजार में निवेशकों की जिन स्टॉक्स पर सबसे अधिक नजरें होंगी, उनमें से एक स्टॉक आईटीसी लिमिटेड (ITC Ltd) का होगा। यह कंपनी सिगेटर से लेकर होटल बिजनेस में मौजूद है। इस बार बजट में सिगरेट पर एक्साइज ड्यूटी बढ़ाए जाने की उम्मीद की जा रही है। यह उम्मीदें इसलिए भी ज्यादा हैं क्योंकि पिछले तीन सालों में सरकार ने सिगरेट पर कोई एक्साइज ड्यूटी नहीं बढ़ाया है। ITC लिमिटेड, देश की सबसे बड़ी सिगरेट कंपनी है।