Get App

Budget 2025: Walchandnagar Industries का शेयर 9% भागा, जानें वित्त मंत्री के किस ऐलान से स्टॉक ने लगाई छलांग

Budget 2025: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में बजट पेश करते हुए 2047 तक कम से कम 100 गीगावॉट परमाणु ऊर्जा विकसित करने के लक्ष्य की आज घोषणा की। इसके बाद न्यूक्लियर एनर्जी वाले स्टॉक्स में तेजी देखने को मिली। अपने बजट भाषण में वित्त मंत्री ने कहा कि ऊर्जा परिवर्तन प्रयासों के लिए यह विकास आवश्यक है

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 01, 2025 पर 3:23 PM
Budget 2025: Walchandnagar Industries का शेयर 9% भागा, जानें वित्त मंत्री के किस ऐलान से स्टॉक ने लगाई छलांग
Walchandnagar Industries के शेयर में सबसे अधिक बढ़त देखने को मिली। ये शेयर 9 प्रतिशत ऊपर चढ़कर कारोबार करता नजर आया

Budget 2025: परमाणु ऊर्जा-केंद्रित (Nuclear energy-focussed) शेयरों में आज तेजी नजर आई। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minsiter Nirmala Sitharaman) ने 2047 तक कम से कम 100 गीगावॉट परमाणु ऊर्जा विकसित करने के लक्ष्य की आज घोषणा की। इसके बाद न्यूक्लियर एनर्जी वाले स्टॉक्स में तेजी देखने को मिली। अपने बजट भाषण (budget speech) में वित्त मंत्री ने कहा कि ऊर्जा परिवर्तन प्रयासों के लिए यह विकास आवश्यक है। इसके अतिरिक्त, इस लक्ष्य की दिशा में प्राइवेट सेक्टर के साथ सक्रिय साझेदारी के लिए परमाणु ऊर्जा अधिनियम (Atomic Energy Act) और परमाणु क्षति के लिए नागरिक दायित्व अधिनियम (Civil Liability for Nuclear Damage Act) में संशोधन किया जाएगा।

आज दोपहर 1 बजे के दौरान वालचंदनगर इंडस्ट्रीज (Walchandnagar Industries) का शेयर सबसे अधिक बढ़त दिखाने वाले शेयरों में से था। ये शेयर 9 प्रतिशत ऊपर चढ़कर कारोबार करता नजर आया। ये स्टॉक 264.71 रुपये पर कारोबार कर रहा था।

वित्त मंत्री ने कहा कि 20,000 करोड़ रुपये के आउटले के साथ छोटे मॉड्यूलर रिएक्टरों (Small Modular Reactors (SMR) के अनुसंधान और विकास के लिए एक परमाणु ऊर्जा मिशन (Nuclear Energy Mission) भी स्थापित किया जाएगा। इसमें 2033 तक कम से कम 5 स्वदेशी रूप से बनाये गये SMR का सेट अप किया जायेगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें