Budget 2025: परमाणु ऊर्जा-केंद्रित (Nuclear energy-focussed) शेयरों में आज तेजी नजर आई। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minsiter Nirmala Sitharaman) ने 2047 तक कम से कम 100 गीगावॉट परमाणु ऊर्जा विकसित करने के लक्ष्य की आज घोषणा की। इसके बाद न्यूक्लियर एनर्जी वाले स्टॉक्स में तेजी देखने को मिली। अपने बजट भाषण (budget speech) में वित्त मंत्री ने कहा कि ऊर्जा परिवर्तन प्रयासों के लिए यह विकास आवश्यक है। इसके अतिरिक्त, इस लक्ष्य की दिशा में प्राइवेट सेक्टर के साथ सक्रिय साझेदारी के लिए परमाणु ऊर्जा अधिनियम (Atomic Energy Act) और परमाणु क्षति के लिए नागरिक दायित्व अधिनियम (Civil Liability for Nuclear Damage Act) में संशोधन किया जाएगा।
