Get App

बजट से जुड़ी अनिश्चितता हुई खत्म, निफ्टी-सेंसेक्स, बैंक निफ्टी 1% से ज्यादा भागे

इक्विटी बेंचमार्क सेंसेक्स और निफ्टी ने 2 फरवरी को तेजी के साथ शुरुआत की, बजट अनिश्चितता के अंत और मजबूत वैश्विक संकेतों के बीच प्रत्येक ने एक फीसदी से अधिक की छलांग लगाई है। निफ्टी में लगभग 38 फीसदी वेटेज रखने वाला बैंक निफ्टी शुरुआती कारोबार में एक फीसदी बढ़कर 46,627 पर पहुंच गया। इससे निफ्टी को काफी मजबूती मिली है

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 02, 2024 पर 11:22 AM
बजट से जुड़ी अनिश्चितता हुई खत्म, निफ्टी-सेंसेक्स, बैंक निफ्टी 1% से ज्यादा भागे
आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के विश्लेषकों का भी मानना है कि आने वाले हफ्तों में निफ्टी धीरे-धीरे 22,124 के ऑलटाइम हाई को हासिल करने के लिए बढ़ता दिखेगा

इक्विटी बेंचमार्क सेंसेक्स और निफ्टी ने 2 फरवरी को तेजी के साथ शुरुआत की। बजट से जुड़ी अनिश्चितता के अंत और मजबूत ग्लोबल संकेतों के बीच सेंसेक्स और निफ्टी में 1 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिल रही है। मार्केट एक्पर्ट्स का कहना है कि बजट और यूएस फेड की ब्याज दर बैठक खत्म होने के साथ, कॉर्पोरेट नतीजे और आगामी चुनाव बाजार की दिशा तय करेंगे। 10.50 बजे के आसपास सेंसेक्स 735 अंक या 1.01 फीसदी की तेजी के साथ 72,380 के आसपास दिख रहा था। वहीं, निफ्टी 230.20 अंक या 1.06 फीसदी की बढ़त के साथ 21,927.65 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

निफ्टी में लगभग 38 फीसदी वेटेज रखने वाला बैंक निफ्टी शुरुआती कारोबार में एक फीसदी बढ़कर 46,627 पर पहुंच गया। इससे निफ्टी को काफी मजबूती मिली है। एंजेल वन के हेड रिसर्च, टेक्निकल एंड डेरिवेटिव समीत चव्हाण को उम्मीद है कि अगर निफ्टी 21,850 का स्तर पार कर लेता है तो फिर इसमें 22,000-22,100 तक का स्तर देखने को मिल सकता है।

आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के विश्लेषकों का भी मानना है कि आने वाले हफ्तों में निफ्टी धीरे-धीरे 22,124 के ऑलटाइम हाई को हासिल करने के लिए बढ़ता दिखेगा। उम्मीद है कि इस प्रक्रिया में वोलैटिलिटी कम हो जाएगी और नतीजों के मौसम और ग्लोबल संकेतों की ओर फोकस रहेगा। आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज की राय है कि किसी गिरावट को खरीद अवसर के रूप में भुनाया जाना चाहिए। उम्मीद है कि निफ्टी 21,100 को मजबूत सपोर्ट को बनाए रखेगा।

बाजार की आज की तेजी में सभी सेक्टरों का योगदान है। निफ्टी मीडिया और रियल्टी इंडेक्स 2 फीसदी की बढ़त के साथ टॉप सेक्टोरल परफार्मर बनकर उभरे हैं। एक्सपर्ट्स का कहना है कि बैंक निफ्टी तेजी का रुख दिखाते हुए 47,200 तक जा सकता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें