इक्विटी बेंचमार्क सेंसेक्स और निफ्टी ने 2 फरवरी को तेजी के साथ शुरुआत की। बजट से जुड़ी अनिश्चितता के अंत और मजबूत ग्लोबल संकेतों के बीच सेंसेक्स और निफ्टी में 1 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिल रही है। मार्केट एक्पर्ट्स का कहना है कि बजट और यूएस फेड की ब्याज दर बैठक खत्म होने के साथ, कॉर्पोरेट नतीजे और आगामी चुनाव बाजार की दिशा तय करेंगे। 10.50 बजे के आसपास सेंसेक्स 735 अंक या 1.01 फीसदी की तेजी के साथ 72,380 के आसपास दिख रहा था। वहीं, निफ्टी 230.20 अंक या 1.06 फीसदी की बढ़त के साथ 21,927.65 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।