Bulk Deal : एचडीएफसी म्यूचुअल फंड (HDFC MF) ने सुदर्शन केमिकल इंडस्ट्रीज (Sudarshan Chemical Industries) में 91 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे हैं। एक्सचेंज द्वारा जारी बल्क डील के आंकड़ों से यह जानकारी मिली है। HDFC MF ने आज 15 फरवरी को सुदर्शन केमिकल इंडस्ट्रीज में 17,75,551 शेयर हासिल किए। यह खरीदारी 513.99 रुपये के एवरेज प्राइस पर हुई है। इस तरह HDFC MF ने कंपनी में 91.26 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे हैं।