Get App

Bulk Deal : HDFC MF ने सुदर्शन केमिकल इंडस्ट्रीज में खरीदी हिस्सेदारी, 91 करोड़ रुपये में हुई डील

Bulk Deal : HDFC MF ने आज 15 फरवरी को सुदर्शन केमिकल इंडस्ट्रीज में 17,75,551 शेयर हासिल किए। यह खरीदारी 513.99 रुपये के एवरेज प्राइस पर हुई है। इस तरह HDFC MF ने कंपनी में 91.26 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे हैं

Edited By: Shubham Singh Thakurअपडेटेड Feb 15, 2024 पर 10:10 PM
Bulk Deal : HDFC MF ने सुदर्शन केमिकल इंडस्ट्रीज में खरीदी हिस्सेदारी, 91 करोड़ रुपये में हुई डील
HDFC MF ने सुदर्शन केमिकल इंडस्ट्रीज में खरीदी हिस्सेदारी

Bulk Deal : एचडीएफसी म्यूचुअल फंड (HDFC MF) ने सुदर्शन केमिकल इंडस्ट्रीज (Sudarshan Chemical Industries) में 91 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे हैं। एक्सचेंज द्वारा जारी बल्क डील के आंकड़ों से यह जानकारी मिली है। HDFC MF ने आज 15 फरवरी को सुदर्शन केमिकल इंडस्ट्रीज में 17,75,551 शेयर हासिल किए। यह खरीदारी 513.99 रुपये के एवरेज प्राइस पर हुई है। इस तरह HDFC MF ने कंपनी में 91.26 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे हैं।

प्रमोटर्स ने बेची हिस्सेदारी

सुदर्शन केमिकल इंडस्ट्रीज के प्रमोटर निशा अजय राठी और अजय बालकृष्ण राठी ने ये शेयर बेचे हैं। डील के तहत निशा ने 400,404 शेयरों की अपनी पूरी हिस्सेदारी 514 रुपये के एवरेज प्राइस पर बेच दी। वहीं, अजय ने 514.18 रुपये की औसत कीमत पर 1,400,000 शेयर बेचे। दिसंबर 2023 तक अजय के पास कंपनी में 3 फीसदी हिस्सेदारी थी और आज के कारोबारी सेशन में उन्होंने 2.02 फीसदी हिस्सेदारी बेच दी।

Alpex Solar में भी बड़ी डील

सब समाचार

+ और भी पढ़ें