Bulk deals: BOFA सिक्योरिटीज यूरोप एसए ने 9 मई को खुले बाजार लेनदेन के के जरिये एंजेल वन (Angel One) में 1.68 प्रतिशत और नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट में 0.72 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी है। एंजेल वन के शेयर 0.23 प्रतिशत की गिरावट के साथ 2,328.50 रुपये पर बंद हुए। जबकि नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट के शेयर 1.25 प्रतिशत बढ़कर 5,944 रुपये पर पहुंच गए। बीएसई पर उपलब्ध बल्क डील डेटा के अनुसार, BOFA सिक्योरिटीज यूरोप एसए ने रिटेल ब्रोकिंग फर्म एंजेल वन में 2,293.21 रुपये प्रति शेयर के औसत भाव पर 15,19,541 इक्विटी शेयर (पेड अप इक्विटी के 1.68 प्रतिशत के बराबर) खरीदे। इस बीच, हांगकांग स्थित निवेश सलाहकार ऑक्सबो कैपिटल मैनेजमेंट (एचके) के स्वामित्व वाले ऑक्सबो मास्टर फंड ने 2,293.20 रुपये प्रति शेयर के औसत भाव पर 15,22,269 शेयर बेचे।
