Get App

Bulk deals: बाजार पर यु्द्ध के बढ़ते तनाव के बीच BOFA सिक्योरिटीज ने एंजेल वन में 1.68% और नुवामा वेल्थ में 0.72% शेयर खरीदे

Bulk deals: भारत पाकिस्तान युद्ध से बाजार पर तनाव बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है। इसके बावजूद शुक्रवार को बाजार में बड़ी डील्स देखने को मिली। BOFA सिक्योरिटीज यूरोप एसए ने 9 मई को खुले बाजार लेनदेन के के जरिये Angel One में 1.68 प्रतिशत हिस्सा खरीदा। इसके साथ ही नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट में 0.72 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी है

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड May 10, 2025 पर 12:44 PM
Bulk deals: बाजार पर यु्द्ध के बढ़ते तनाव के बीच BOFA सिक्योरिटीज ने एंजेल वन में 1.68% और नुवामा वेल्थ में 0.72% शेयर खरीदे
मैनकाइंड फार्मा के शेयर शुक्रवार को बीएसई पर 0.85 प्रतिशत की गिरावट के साथ 2,413.35 रुपये पर बंद हुए। टीवीएस होल्डिंग्स का शेयर 0.83 प्रतिशत की गिरावट के साथ 8,933.55 रुपये पर बंद हुआ

Bulk deals: BOFA सिक्योरिटीज यूरोप एसए ने 9 मई को खुले बाजार लेनदेन के के जरिये एंजेल वन (Angel One) में 1.68 प्रतिशत और नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट में 0.72 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी है। एंजेल वन के शेयर 0.23 प्रतिशत की गिरावट के साथ 2,328.50 रुपये पर बंद हुए। जबकि नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट के शेयर 1.25 प्रतिशत बढ़कर 5,944 रुपये पर पहुंच गए। बीएसई पर उपलब्ध बल्क डील डेटा के अनुसार, BOFA सिक्योरिटीज यूरोप एसए ने रिटेल ब्रोकिंग फर्म एंजेल वन में 2,293.21 रुपये प्रति शेयर के औसत भाव पर 15,19,541 इक्विटी शेयर (पेड अप इक्विटी के 1.68 प्रतिशत के बराबर) खरीदे। इस बीच, हांगकांग स्थित निवेश सलाहकार ऑक्सबो कैपिटल मैनेजमेंट (एचके) के स्वामित्व वाले ऑक्सबो मास्टर फंड ने 2,293.20 रुपये प्रति शेयर के औसत भाव पर 15,22,269 शेयर बेचे।

इसके अतिरिक्त, BOFA सिक्योरिटीज यूरोप SA ने भी नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट में हिस्सेदारी हासिल की, 5,930.43 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर 2,59,458 शेयर (भुगतान की गई इक्विटी के 0.72 प्रतिशत के बराबर) खरीदे। ऑक्सबो मास्टर फंड ने 5,930.40 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर 2,60,414 शेयर बेचे।

अगले हफ्ते ये 5 स्टॉक्स बाजार में मचायेंगे धमाल, मार्केट खुलने के बाद शेयरों में हो सकती है जोरदार कमाई

इस बीच, एक ही दिन में दो ब्लॉक डील हुईं। गोल्डमैन सैक्स (सिंगापुर) पीटीई - ओडीआई ने कॉप्थॉल मॉरीशस इनवेस्टमेंट (Copthall Mauritius Investment) से 2,434.10 रुपये प्रति शेयर के औसत भाव पर मैनकाइंड फार्मा (Mankind Pharma) के 55,000 शेयर खरीदे हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें