Bulk deals: बाजार में हुई बल्क डील्स के तहत पीजीआईएम इंडिया इक्विटी ग्रोथ अपॉर्चुनिटीज फंड सीरीज I ने कॉनकॉर्ड एनवायरो सिस्टम्स के शेयरों में बिकवाली की है। फंड ने कॉनकॉर्ड एनवायरो सिस्टम्स में अपनी हिस्सेदारी करीब पौना परसेंट तक घटाई है। कंपनी के शेयर में लोअर सर्किट देखने को मिला। इसके अलावा मोक्ष ऑर्नामेंट्स (Moksh Ornaments) में भी बड़ी ब्लॉक डील हुई है। कंपनी में विंसेंट कमर्शियल कंपनी लिमिटेड में लाखों शेयरों में खरीदारी की है। जबकि इसमें पाइन ओक ग्लोबल फंड ने अपनी बिक्री करके अपनी हिस्सेदारी कम की है।
