Get App

Bulk deals: PGIM इंडिया ने कॉनकॉर्ड एनवायरो सिस्टम्स में बेची 0.77 प्रतिशत हिस्सेदारी

पीजीआईएम इंडिया इक्विटी ग्रोथ अपॉर्चुनिटीज फंड सीरीज I ने कॉनकॉर्ड एनवायरो सिस्टम्स में अपनी हिस्सेदारी घटाई है। पीजीआईएम इंडिया ने 529.9 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर 1.60 लाख शेयर (0.77 प्रतिशत हिस्सेदारी) बेचे हैं। कॉनकॉर्ड एनवायरो सिस्टम्स के शेयर 523.05 रुपये पर 20 प्रतिशत के निचले सर्किट में बंद हुए

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Feb 15, 2025 पर 9:28 AM
Bulk deals: PGIM इंडिया ने कॉनकॉर्ड एनवायरो सिस्टम्स में बेची 0.77 प्रतिशत हिस्सेदारी
विंसेंट कमर्शियल कंपनी लिमिटेड ने मोक्ष ऑर्नामेंट्स (Moksh Ornaments) में 12.94 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर 6.15 लाख शेयर (0.71 प्रतिशत हिस्सेदारी) खरीदी है

Bulk deals: बाजार में हुई बल्क डील्स के तहत पीजीआईएम इंडिया इक्विटी ग्रोथ अपॉर्चुनिटीज फंड सीरीज I ने कॉनकॉर्ड एनवायरो सिस्टम्स के शेयरों में बिकवाली की है। फंड ने कॉनकॉर्ड एनवायरो सिस्टम्स में अपनी हिस्सेदारी करीब पौना परसेंट तक घटाई है। कंपनी के शेयर में लोअर सर्किट देखने को मिला। इसके अलावा मोक्ष ऑर्नामेंट्स (Moksh Ornaments) में भी बड़ी ब्लॉक डील हुई है। कंपनी में विंसेंट कमर्शियल कंपनी लिमिटेड में लाखों शेयरों में खरीदारी की है। जबकि इसमें पाइन ओक ग्लोबल फंड ने अपनी बिक्री करके अपनी हिस्सेदारी कम की है।

कॉनकॉर्ड एनवायरो सिस्टम्स (Concord Enviro Systems)

पीजीआईएम इंडिया इक्विटी ग्रोथ अपॉर्चुनिटीज फंड सीरीज I (PGIM India Equity Growth Opportunities Fund Series I ) ने कॉनकॉर्ड एनवायरो सिस्टम्स (Concord Enviro Systems) में अपनी हिस्सेदारी घटाई है। पीजीआईएम इंडिया ने 529.9 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर 1.60 लाख शेयर (0.77 प्रतिशत हिस्सेदारी) बेचे। कॉनकॉर्ड एनवायरो सिस्टम्स के शेयर 523.05 रुपये पर 20 प्रतिशत के निचले सर्किट में बंद हुए। ऐसा तब हुआ जब कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के दौरान 18.58 करोड़ रुपये के शुद्ध मुनाफे के मुकाबले दिसंबर 2024 को समाप्त तिमाही में 8.56 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा दर्ज किया। मुंबई स्थित कंपनी जल और अपशिष्ट जल उपचार समाधान (water and wastewater treatment solutions) में कारोबार करती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें