Bull Market Ahead : निफ्टी 50 ने महज नौ दिनों में 11.5 फीसदी या लगभग 2,500 अंकों की तेज बढ़त दर्ज की है। यह 7 अप्रैल को 21,743.65 के निचले स्तर से 22 अप्रैल को 24,242.6 के हाई तक आ गया। इस मजबूत उछाल के पीछे के मेन फैक्टर बैंकिंग और फाइनेंशियल सर्विस सेक्टर में आई तेजी रही है। इस सेक्टर में भी लगभग इतनी ही तेजी देखने को मिली है।
