Get App

Bullseye : निफ्टी के जून तक रिकॉर्ड हाई पर पहुंचने की उम्मीद, बीच में आने वाले किसी करेक्शन में अच्छे शेयरों पर लगाएं दांव

Market technicals : निफ्टी सभी अहम मूविंग एवरेज(10, 20, 50, 100 और 200-डे ईएमए) से काफी ऊपर कारोबार कर रहा है। शॉर्ट टर्म मूविंग एवरेज पहले ही मिड और लॉन्ग-टर्म मूविंग एवरेज को पार कर चुके हैं और ऊपर की ओर बढ़ रहे हैं, जो एक अच्छा संकेत है

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 23, 2025 पर 7:52 AM
Bullseye : निफ्टी के जून तक रिकॉर्ड हाई पर पहुंचने की उम्मीद, बीच में आने वाले किसी करेक्शन में अच्छे शेयरों पर लगाएं दांव
Market Outlook : आशीष क्याल का कहना है कि शॉर्ट टर्म में आने वाला कोई भी करेक्शन निफ्टी के लिए एक अच्छा संकेत होगा। इस करेक्शन में रैली से चूकने वालों को एंट्री करने का मौका मिलेगा

Bull Market Ahead : निफ्टी 50 ने महज नौ दिनों में 11.5 फीसदी या लगभग 2,500 अंकों की तेज बढ़त दर्ज की है। यह 7 अप्रैल को 21,743.65 के निचले स्तर से 22 अप्रैल को 24,242.6 के हाई तक आ गया। इस मजबूत उछाल के पीछे के मेन फैक्टर बैंकिंग और फाइनेंशियल सर्विस सेक्टर में आई तेजी रही है। इस सेक्टर में भी लगभग इतनी ही तेजी देखने को मिली है।

इससे साफ संकेत मिलता है कि चालू माह के आरंभ में ट्रंप टैरिफ जोखिम के उभरने के बाद बाजार ने फिर से अपनी मंजिल पा ली है। मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना ​​है कि जून 2025 तक बाजार अपने पिछले रिकॉर्ड हाई पर वापस आ सकता है। चार्ट पैटर्न और तकनीकी इंडीकेटर बीच-बीच में होने वाली प्रॉफिट बुकिंग और कंसोलीडेशन के बावजूद आगे एक मजबूत ट्रेंड के संकेत दे रहे हैं। ध्यान रखने की बात है कि आम तौर पर बीच-बीच में होने वाली प्रॉफिट बुकिंग और कंसोलीडेशन तेजड़ियों फिर से ताकत जुटा कर आगे बढ़ने के मौके देते हैं।

7 अप्रैल को निम्नतम स्तर पर पहुंचने के बाद निफ्टी में लगातार दो बार बड़े गैप (11 अप्रैल और 15 अप्रैल) देखने को मिले। जिससे बाजार में तेजी के बढ़ने के तेजड़ियों के विश्वास को मजबूती मिली है। इस बात के संकेत मिले हैं कि भारत को टैरिफ से कम जोखिम होगा। हालांकि टैरिफ से जुड़ी ट्रंप की आगे की घोषणाएं बाजार में वोलैटिलिटी बढ़ा सकती हैं।

निफ्टी सभी अहम मूविंग एवरेज(10, 20, 50, 100 और 200-डे ईएमए) से काफी ऊपर कारोबार कर रहा है। शॉर्ट टर्म मूविंग एवरेज पहले ही मिड और लॉन्ग-टर्म मूविंग एवरेज को पार कर चुके हैं और ऊपर की ओर बढ़ रहे हैं, जो एक अच्छा संकेत है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें