निफ्टी -बैंक निफ्टी पर कैसी होनी चाहिए आपकी निवेश रणनीति? इस पर बात करते हुए अनुज सिंघल ने कहा है कि बाजार का सेटअप बिल्कुल आसान है, यानी हर गिरावट पर खरीदारी करें। हर 200 प्वाइंट की तेजी पर SL बढ़ाते रहें। निफ्टी के लॉन्ग सौदों पर अब 19300 का SL है। 19,500 का पहला टार्गेट हासिल है। जुलाई में ही 20,000 का टार्गेट संभव है। आज बाजार के ट्रेंड की परीक्षा होगी। पहली गिरावट पर खरीदारी होगी, दूसरी गिरावट अहम है। निफ्टी में 19,350-19,450 के स्तर पर खरीदारी का जोन है और इसके लिए 19300 का स्टॉपलॉस लगाए। बाजार में शॉर्ट के बारे में बिल्कुल ना सोचें।