आज कैसा है मार्केट सेटअप, ग्लोबल बाजारों से कैसे हैं संकेत और निफ्टी-बैंक निफ्टी में कैसे हो सकती है कमाई? इन सवालों के जवाब देते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने कहा कि अमेरिकी बाजारों में तेज रिकवरी से सेंटिमेंट सुधारने में मदद मिली है। कल एक्सपायरी की वजह से भारतीय बाजार दिन के निचले स्तर पर बंद हुआ था। आज भी कोई बड़ा ट्रिगर नहीं है। ऐसे में बाजार में उतार-चढ़ाव दिख सकता है। आज को कारोबार में शेयर विशेष पर फोकस करना बेहतर रहेगा। क्रूड 90 डॉलर प्रति बैरल के नीचे आने की कगार पर है। अगर क्रूड 90 डॉलर के नीचे फिसलता है तो बड़ी तेजी संभव है।