Get App

Credo, RBZ Jewellers और Happy Forgings से निकाल लें मुनाफा? ये है एक्सपर्ट्स की राय

हैपी फोर्जिंग्स (Happy Forgings), क्रेडो ब्रांड्स (Credo Brands) और आरबीजेड ज्वैलर्स (RBZ Jewellers) के शेयरों की आज घरेलू मार्केट में फीकी से लेकर शानदार एंट्री रही लेकिन पहले कारोबारी दिन की समाप्ति पर आईपीओ निवेशकों की पूंजी में अच्छी बढ़ोतरी रही। आज मजबूत मार्केट सेंटिमेंट ने इनकी एंट्री को अच्छा सपोर्ट दिया। ऐसे में सवाल यह उठता है कि मुनाफा निकाल लेना चाहिए या अभी बने रहें?

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Dec 27, 2023 पर 10:24 PM
Credo, RBZ Jewellers और Happy Forgings से निकाल लें मुनाफा? ये है एक्सपर्ट्स की राय
हैपी फोर्जिंग्स (Happy Forgings) में आईपीओ निवेशकों की पूंजी 21 फीसदी,आरबीजेड ज्वैलर्स (RBZ Jewellers) में 5 फीसदी और क्रेडो ब्रांड्स (Credo Brands) में 11 फीसदी बढ़ी है।

हैपी फोर्जिंग्स (Happy Forgings), क्रेडो ब्रांड्स (Credo Brands) और आरबीजेड ज्वैलर्स (RBZ Jewellers) के शेयरों की आज घरेलू मार्केट में फीकी से लेकर शानदार एंट्री रही लेकिन पहले कारोबारी दिन की समाप्ति पर आईपीओ निवेशकों की पूंजी में अच्छी बढ़ोतरी रही। हैपी फोर्जिंग्स के शेयर करीब 18 फीसदी प्रीमियम पर लिस्ट होने के बाद दिन के आखिरी में 1029.80 रुपये पर बंद हुए हैं यानी कि आईपीओ निवेशकों की पूंजी 21 फीसदी बढ़ी। आरबीजेड ज्वैलर्स के शेयरों ने एकदम फ्लैट एंट्री मारी थी लेकिन फिर इसने स्पीड पकड़ी और 104.99 रुपये के अपर सर्किट पर पहुंचकर बंद हुआ यानी आईपीओ निवेशक करीब 5 फीसदी मुनाफे में हैं।

अब क्रेडो ब्रांड्स की बात करें तो इसकी महज 0.71 फीसदी प्रीमियम पर लिस्टिंग हुई लेकिन फिर उछलकर BSE पर यह 311.55 रुपये पर बंद हुआ यानी कि आईपीओ निवेशक अब 11 फीसदी मुनाफे में हैं। आज मजबूत मार्केट सेंटिमेंट ने इनकी एंट्री को अच्छा सपोर्ट दिया। ऐसे में सवाल यह उठता है कि मुनाफा निकाल लेना चाहिए या अभी बने रहें?

Happy Forgings

हैपी फोर्जिंग्स की बंपर लिस्टिंग के बावजूद स्वास्तिका इनवेस्टमार्ट की वेल्थ हेड शिवानी न्याति का मानना है कि निवेशकों के लिए यह कंपनी मिली-जुली है। ऐसे में कोई भी फैसला लेने से पहले दोनों साइड का कायदे से वैल्यूएशन कर लें और फिर फैसला लें। शिवानी ने आईपीओ निवेशकों को 900 रुपये पर स्टॉप लॉस लगाने की सलाह दी है। हालांकि जिन्हें मुनाफा बुक करना है, वे निकल सकते हैं। वहीं स्टॉक्सबॉक्स के रिसर्च एनालिस्ट ध्रुव मुदारड्डी ने निवेशकों को मुनाफा बुक करने की सलाह दी है और बाद में कंपनी के वित्तीय प्रदर्शन के हिसाब से इसमें निवेश पर फैसला लेने को कहा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें