हैपी फोर्जिंग्स (Happy Forgings), क्रेडो ब्रांड्स (Credo Brands) और आरबीजेड ज्वैलर्स (RBZ Jewellers) के शेयरों की आज घरेलू मार्केट में फीकी से लेकर शानदार एंट्री रही लेकिन पहले कारोबारी दिन की समाप्ति पर आईपीओ निवेशकों की पूंजी में अच्छी बढ़ोतरी रही। हैपी फोर्जिंग्स के शेयर करीब 18 फीसदी प्रीमियम पर लिस्ट होने के बाद दिन के आखिरी में 1029.80 रुपये पर बंद हुए हैं यानी कि आईपीओ निवेशकों की पूंजी 21 फीसदी बढ़ी। आरबीजेड ज्वैलर्स के शेयरों ने एकदम फ्लैट एंट्री मारी थी लेकिन फिर इसने स्पीड पकड़ी और 104.99 रुपये के अपर सर्किट पर पहुंचकर बंद हुआ यानी आईपीओ निवेशक करीब 5 फीसदी मुनाफे में हैं।