Get App

कैन फिन होम्स, श्रीराम ट्रांसपोर्ट और टीवीएस मोटर पर ब्रोकरेजेज से जानें खरीदें, बेचें या करें होल्ड

UBS ने TVS MOTOR पर खरीदारी की रेटिंग दी है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 1,100 रुपये से बढ़ाकर 1,385 रुपये तय किया है

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Oct 18, 2022 पर 8:57 AM
कैन फिन होम्स, श्रीराम ट्रांसपोर्ट और टीवीएस मोटर पर ब्रोकरेजेज से जानें खरीदें, बेचें या करें होल्ड
MORGAN STANLEY ने SHRIRAM TRANSPORT पर ओवरवेट कॉल दी है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 1,480 रुपये प्रति शेयर तय किया है

दूसरी तिमाही में कैनफिन होम्स के नतीजे मिले-जुले रहे। इस दौरान कंपनी का मुनाफा करीब 15% बढ़ा। जबकि ब्याज से कमाई में 31% का उछाल देखने को मिला। तिमाही आधार पर कंपनी का NPA 23% से ज्यादा बढ़ा। हालांकि कंपनी ने नये MD और CEO को लेकर सफाई नहीं दी है।

सोमवार यानी 17 अक्टूबर 2022 को बाजार बंद होने के समय कैन फिन होम्स का स्टॉक एनएसई पर 0.27 प्रतिशत या 1.55 रुपये नीचे गिरकर 502.20 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था। इसका 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 722 रुपये रहा है। इस शेयर का 52 हफ्ते का न्यूनतम स्तर 406.65 रुपये रहा है। कल इंट्राडे में कंपनी के शेयर ने 498.35 का लो और 522.85 का हाई स्तर छुआ।

JEFFERIES की CAN FIN HOMES पर राय

JEFFERIES ने CAN FIN HOMES पर राय देते हुए इस पर खरीदारी की रेटिंग दी है। उन्होंने कंपनी के शेयर का लक्ष्य 750 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि कंपनी का Q2 मुनाफा अनुमान के मुताबिक रहा है जबकि कंपनी की NII मजबूत हुई है। कंपनी की सालाना लोन ग्रोथ 22% रही है जबकि NIMs में थोड़ी कमी नजर आई है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें