दूसरी तिमाही में कैनफिन होम्स के नतीजे मिले-जुले रहे। इस दौरान कंपनी का मुनाफा करीब 15% बढ़ा। जबकि ब्याज से कमाई में 31% का उछाल देखने को मिला। तिमाही आधार पर कंपनी का NPA 23% से ज्यादा बढ़ा। हालांकि कंपनी ने नये MD और CEO को लेकर सफाई नहीं दी है।
दूसरी तिमाही में कैनफिन होम्स के नतीजे मिले-जुले रहे। इस दौरान कंपनी का मुनाफा करीब 15% बढ़ा। जबकि ब्याज से कमाई में 31% का उछाल देखने को मिला। तिमाही आधार पर कंपनी का NPA 23% से ज्यादा बढ़ा। हालांकि कंपनी ने नये MD और CEO को लेकर सफाई नहीं दी है।
सोमवार यानी 17 अक्टूबर 2022 को बाजार बंद होने के समय कैन फिन होम्स का स्टॉक एनएसई पर 0.27 प्रतिशत या 1.55 रुपये नीचे गिरकर 502.20 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था। इसका 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 722 रुपये रहा है। इस शेयर का 52 हफ्ते का न्यूनतम स्तर 406.65 रुपये रहा है। कल इंट्राडे में कंपनी के शेयर ने 498.35 का लो और 522.85 का हाई स्तर छुआ।
JEFFERIES की CAN FIN HOMES पर राय
JEFFERIES ने CAN FIN HOMES पर राय देते हुए इस पर खरीदारी की रेटिंग दी है। उन्होंने कंपनी के शेयर का लक्ष्य 750 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि कंपनी का Q2 मुनाफा अनुमान के मुताबिक रहा है जबकि कंपनी की NII मजबूत हुई है। कंपनी की सालाना लोन ग्रोथ 22% रही है जबकि NIMs में थोड़ी कमी नजर आई है।
MORGAN STANLEY की SHRIRAM TRANSPORT पर राय
MORGAN STANLEY ने SHRIRAM TRANSPORT पर निवेश राय देते हुए इस पर ओवरवेट कॉल दी है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 1,480 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि Shriram City मर्जर से EPS में बढ़ोतरी संभव है। कंपनी के शेयरों का मौजूदा स्तरों पर वैल्युएशन आकर्षक नजर आ रहा है।
UBS की TVS MOTOR पर राय
UBS ने TVS MOTOR पर निवेश राय देते हुए इस पर खरीदारी की रेटिंग दी है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 1,100 रुपये से बढ़ाकर 1,385 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि कंपनी द्वारा 12-15 महीने में 5 EV लॉन्च करने की संभावना है। वहीं इलेक्ट्रिक व्हीकल में कंपनी तेजी से कदम बढ़ा रही है।
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।