Stock Markets: पिछले कुछ महीनों के दौरान भारतीय शेयर बाजारों में तेज गिरावट देखने को मिली है। हालांकि इसके बावजूद अंतरराष्ट्रीय ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टेनली (Morgan Stanley) को भरोसा है कि भारतीय शेयर बाजारों में निवेश करना फायदेमंद साबित हो सकता है, बशर्ते की ग्लोबल स्तर पर कोई बड़ा नकारात्मक सरप्राइज नहीं आए। ब्रोकरेज ने कहा कि मौजूदा करेक्शन का दौर समाप्त होते ही भारतीय बाजार एक बार फिर दूसरे इमर्जिंग मार्केट्स की तुलना में बेहतर प्रदर्शन करना शुरू सकते हैं। उसने कहा कि यह बदलाव आने वाले महीनों में ही देखने को मिल सकता है।