Top 4 Intraday Stocks: बाजार में लगातार पांचवे दिन खरीदारी का मूड देखने को मिल रहा है। ऊपरी स्तरों से हल्के दबाव के बावजूद निफ्टी हरे निशान में कायम है। लेकिन बैंक निफ्टी में हल्की नरमी नजर आई। वहीं मिडकैप और स्मॉल-कैप आउटपरफॉर्म कर रहे हैं। ऐसे में बाजार में शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए शिल्पा राउत ने बिड़लासॉफ्ट पर सस्ता ऑप्शन सुझाया। जबकि राजेश पालवीय ने कोटक महिंद्रा बैंक पर एफएंडओ सुपर स्टार स्टॉक बताया। इसके अलावा आशीष बहेती ने चार्ट के चमत्कार के लिए बायोकॉन पर दांव लगाया। जबकि नरेंद्र सोलंकी ने फिनोलेक्स केबल्स पर मिडकैप स्टॉक सुझाया। जानते हैं किस स्टॉक्स पर एक्सपर्ट्स ने कितना दिया टारगेट प्राइस-