Stock market : ग्लोबल मार्केट से मिल रहे अच्छे संकेतो के दम पर 22 दिसंबर को सुबह के सत्र में बुल्स ने दलाल स्ट्रीट पर अपनी पकड़ बनाए रखी। पिछले सत्र में सेंसेक्स-निफ्टी की उठापटक के बाद रैली फिर से शुरू हुई। लेकिन कारोबारी सत्र के आगे बढ़ने के साथ बाजार में ऊपरी स्तरों से कुछ दबाव आया है। निफ्टी शिखर से 70 अंक फिसला है। वहीं, निफ्टी बैंक में भी ऊंचाई से 350 अंकों की कमजोरी आई है। मिडकैप में भी बढ़त कम हुई है। इस समय मुनाफावसूली और गिरावट पर खरीदारी बाजार को दो खास ट्रेंड दिख रहे हैं।