Get App

Buzzing Stocks: आज फोकस में रहने वाले चेन्नई पेट्रोलियम, पीएफसी, सीएसबी बैंक, इंडस टावर्स और अन्य स्टॉक्स

Chennai Petroleum Corporation का तिमाही आधार पर FY23 की सितंबर तिमाही में स्टैंडअलोन मुनाफा 99 प्रतिशत घटकर 27.88 करोड़ रुपये रहा। एक्सपोर्ट पर विंडफॉल टैक्स का असर नतीजों पर देखने को मिला

Translated By: Sunil Guptaअपडेटेड Oct 27, 2022 पर 8:45 AM
Buzzing Stocks: आज फोकस में रहने वाले चेन्नई पेट्रोलियम, पीएफसी, सीएसबी बैंक, इंडस टावर्स और अन्य स्टॉक्स
Punjab Alkalies & Chemicals में Quant Mutual Fund ने 79 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर खुले बाजार लेनदेन के जरिये45,56,962 इक्विटी शेयर या 1.88% हिस्सेदारी खरीदी

शेयर बाजार की लिस्टेड कंपनियों अथवा सरकार द्वारा लिये गये फैसलों का शेयर कंपनियों के स्टॉक्स पर एक्शन देखने को मिलता है। कुछ कंपनियां बाजार बंद होने के बाद अपने फैसले घोषित करती हैं और कुछ कंपनियां बाजार समय के दौरान अपने निर्णयों को सार्वजनिक कर देती हैं। जिसका उनके स्टॉक्स पर अनुकूल या प्रतिकूल असर देखने को मिलता है। इसी को ध्यान में रखकर हम रोजाना निवेशकों के लिए Buzzing Stocks के रूप में ऐसे शेयरों या कंपनियों की जानकारी उपलब्ध कराते हैं जो किन्हीं कारणों से आज बाजार के दौरान सुर्खियों या फोकस में रहेंगी।

 

Results on October 27: आज 27 अक्टूबर 2022 को Indus Towers, Aditya Birla Sun Life AMC, SBI Cards and Payment Services, PNB Housing Finance, REC, Tata Chemicals, Anupam Rasayan India, Balaji Amines, Latent View Analytics, Lloyds Steels Industries, CE Info Systems, PC Jeweller, Supreme Petrochem, Tamilnad Mercantile Bank, Vaibhav Global और V-Guard Industries आदि कंपनियां अपने तिमाही नतीजे जारी करेंगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें