Stocks to Watch: कल दूसरे दिन भी भारतीय शेयर बाजार में बैंकिंग स्टॉक्स में बिकवाली जारी रही। इसकी वजह से बैंकिंग सेक्टर के सेंटीमेंट्स कमजोर होते हुए नजर आये। आज भी बैंकिंग शेयरों के एक्शन पर बाजार की नजरें रहेंगी। वहीं इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग करने वाली कंपनी ELIN ELECTRONICS का IPO आज से खुलेगा। इसका प्राइस बैंड 234 से 247 रुपए है। इधर KFIN IPO पहले दिन 55% भरा है। इसके अलावा आज किन स्टॉक्स पर बाजार की नजरें रहेंगी जिसमें एक्शन देखने को मिल सकता है। इस लिहाज से आज स्टॉक मार्केट में डाबर (Dabur), आईआरसीटीसी (IRCTC), इंडिगो (IndiGO) और स्पाइसजेट (SpiceJet) जैसे शेयर फोकस में रहेंगे।
