Get App

Buzzing Stocks: आज सुर्खियों में रहने वाले डाबर, आईआरसीटीसी, इंडिगो, स्पाइसजेट और अन्य स्टॉक्स

IRCTC में भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने हिस्सेदारी बढ़ाई है। इस साल 17 अक्टूबर और 16 दिसंबर के दौरान खुले बाजार से आईआरसीटीसी में एलआईसी ने अतिरिक्त 2.27% हिस्सेदारी खरीदी है। इस खरीदारी के साथ IRCTC में LIC की हिस्सेदारी पहले के 5.005% से बढ़कर 7.278% हो गई है। इससे इस स्टॉक पर बाजार की नजरें रहेंगी

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Dec 20, 2022 पर 9:07 AM
Buzzing Stocks: आज सुर्खियों में रहने वाले डाबर, आईआरसीटीसी, इंडिगो, स्पाइसजेट और अन्य स्टॉक्स
HDFC ने 20 दिसंबर से हाउसिंग लोन पर अपने retail prime lending rate में 35 बेसिस प्वाइंट्स की वृद्धि की है

Stocks to Watch: कल दूसरे दिन भी भारतीय शेयर बाजार में बैंकिंग स्टॉक्स में बिकवाली जारी रही। इसकी वजह से बैंकिंग सेक्टर के सेंटीमेंट्स कमजोर होते हुए नजर आये। आज भी बैंकिंग शेयरों के एक्शन पर बाजार की नजरें रहेंगी। वहीं इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग करने वाली कंपनी ELIN ELECTRONICS का IPO आज से खुलेगा। इसका प्राइस बैंड 234 से 247 रुपए है। इधर KFIN IPO पहले दिन 55% भरा है। इसके अलावा आज किन स्टॉक्स पर बाजार की नजरें रहेंगी जिसमें एक्शन देखने को मिल सकता है। इस लिहाज से आज स्टॉक मार्केट में डाबर (Dabur), आईआरसीटीसी (IRCTC), इंडिगो (IndiGO) और स्पाइसजेट (SpiceJet) जैसे शेयर फोकस में रहेंगे।

भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने इस वर्ष 17 अक्टूबर और 16 दिसंबर के दौरान खुले बाजार से आईआरसीटीसी में अतिरिक्त 2.27% हिस्सेदारी खरीदी है। इसके साथ, IRCTC में LIC की हिस्सेदारी पहले के 5.005% से बढ़कर 7.278% हो गई है।

NBCC India

एनबीसीसी इंडिया को ओडिशा पावर ट्रांसमिशन कॉरपोरेशन से 69 करोड़ रुपये का निर्माण ऑर्डर मिला है

सब समाचार

+ और भी पढ़ें