Buzzing Stocks: दिसंबर तिमाही में कंपनी के कमजोर प्रदर्शन के चलते देवयानी इंटरनेशनल (Devyani International) के शेयरों में आज इंट्रा डे में करीब 3 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। मांग में कमजोरी, महंगाई के ऊंचे स्तर और कच्चेमाल की बढ़ती कीमतों ने दिसंबर तिमाही में देवयानी इंटरनेशनल के प्रदर्शन पर निगेटिव असर डाला है। इस अवधि में कंपनी की एबिटडा सालाना आधार पर 1.70 फीसदी की गिरावट के साथ 22 फीसदी पर आ गई है।