Get App

Buzzing Stocks: गोदरेज कंज्यूमर से लेकर गुजरात गैस, आज इन 10 शेयरों में दिख सकता है जोरदार एक्शन

Buzzing Stocks in News: सेंसेक्स और निफ्टी के मंगलवार 7 मई को लगभग सपाट खुलने की उम्मीद है। गिफ्ट निफ्टी से मिल रहे संकेतों के मुताबिक, निफ्टी इंडेक्स आज करीब 10 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत कर सकता है। इस बीच आइए उन 10 शेयरों पर एक नजर डालते हैं, जिनमें आज खबरों के दम पर सबसे अधिक हलचल देखने को मिल सकती है

Vikrant singhअपडेटेड May 07, 2024 पर 8:47 AM
Buzzing Stocks: गोदरेज कंज्यूमर से लेकर गुजरात गैस, आज इन 10 शेयरों में दिख सकता है जोरदार एक्शन
Buzzing Stocks: ल्यूपिन का मार्च तिमाही में शुद्ध मुनाफा 52.3% बढ़कर 359.4 करोड़ रुपये रहा

Buzzing Stocks in News: सेंसेक्स और निफ्टी के मंगलवार 7 मई को लगभग सपाट खुलने की उम्मीद है। गिफ्ट निफ्टी से मिल रहे संकेतों के मुताबिक, निफ्टी इंडेक्स आज करीब 10 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत कर सकता है। इस बीच आइए उन 10 शेयरों पर एक नजर डालते हैं, जिनमें आज खबरों के दम पर सबसे अधिक हलचल देखने को मिल सकती है। इन शेयरों में गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स से लेकर गुजरात गैस और राउट मोबाइल तक शामिल हैं।

1. गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स (Godrej Consumer Products)

कंपनी को मार्च तिमाही में 1,893.21 करोड़ रुपये का कंसॉलिडेटेड घाटा हुआ है। साख की हानि के अलावा अफ्रीका में बिक्री घटने से भी उसे नुकसान उठाना पड़ा। एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी 452.14 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था। गोदरेज कंज्यूमर का रेवेन्यू मार्च तिमाही में 3,385.61 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 3,200.16 करोड़ रुपये था।

2. आज इन कंपनियों के आएंगे नतीजे

डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज, पीबी फिनटेक, JSW एनर्जी, वोल्टास, सेंचुरी टेक्सटाइल्स एंड इंडस्ट्रीज, डेल्टा कॉर्प, ग्रेफाइट इंडिया, इंद्रप्रस्थ गैस, IRB इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपर्स, जिंदल सॉ, ज्यूपिटर वैगन्स, कजरिया सेरामिक्स, केईसी इंटरनेशनल, मैक्स फाइनेंशियल सर्विसेज, नवीन फ्लोरीन इंटरनेशनल, पिडिलाइट इंडस्ट्रीज, सोनाटा सॉफ्टवेयर, यूनाइटेड ब्रुअरीज और बिगब्लॉक कंस्ट्रक्शन आज 7 मई को मार्च तिमाही के नतीजे जारी करेंगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें