Get App

Buzzing Stocks: वोडाफोन आइडिया से लेकर जिंदल सॉ तक, आज इंट्राडे में इन 10 शेयरों पर रखें नजर

Buzzing Stocks in News: सेंसेक्स और निफ्टी के आज 17 मई को सपाट खुलने की उम्मीद है। गिफ्ट निफ्टी से मिल रहे संकेतों के मुताबिक, निफ्टी इंडेक्स आज सिर्फ 7 अंकों की मामूली बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत कर सकता है। इस बीच आइए उन 10 शेयरों पर एक नजर डालते हैं, जिनमें आज के कारोबार के दौरान सबसे अधिक हलचल देखने को मिल सकती है

Moneycontrol Newsअपडेटेड May 17, 2024 पर 9:12 AM
Buzzing Stocks: वोडाफोन आइडिया से लेकर जिंदल सॉ तक, आज इंट्राडे में इन 10 शेयरों पर रखें नजर
Buzzing Stocks: वोडाफोन आइडिया का शुद्ध घाटा मार्च तिमाही में बढ़कर 7,674.6 करोड़ रुपये रहा

Buzzing Stocks in News: सेंसेक्स और निफ्टी के आज 17 मई को सपाट खुलने की उम्मीद है। गिफ्ट निफ्टी से मिल रहे संकेतों के मुताबिक, निफ्टी इंडेक्स आज सिर्फ 7 अंकों की मामूली बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत कर सकता है। इस बीच आइए उन 10 शेयरों पर एक नजर डालते हैं, जिनमें आज के कारोबार के दौरान सबसे अधिक हलचल देखने को मिल सकती है। इन शेयरों में वोडाफोन आइिडया से लेकर जिंदल सॉ और बायोकॉन तक शामिल हैं।

1. आज इन कंपनियों के आएंगे नतीजे

JSW स्टील, जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज, जाइडस लाइफसाइंसेज, अंबर एंटरप्राइजेज इंडिया, एस्ट्रल, बालकृष्ण इंडस्ट्रीज, बलरामपुर चीनी मिल्स, बंधन बैंक, डेल्हीवरी, ग्लैक्सोस्मिथक्लाइन फार्मास्यूटिकल्स, गोदरेज इंडस्ट्रीज, NHPC, फाइजर, द फीनिक्स मिल्स, राष्ट्रीय केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स, रेल विकास निगम और शोभा लिमिटेड आज 17 मई को अपने मार्च तिमाही के नतीजे जारी करेंगी।

2. वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea)

कंपनी का शुद्ध घाटा मार्च तिमाही में बढ़कर 7,674.6 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 6,986 करोड़ रुपये था। वहीं कंपनी का रेवेन्यू इस दौरान सालाना आधार पर 0.6 फीसदी घटकर 10,606.8 करोड़ रुपये रहा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें