Get App

Buzzing Stocks: आज सुर्खियों में रहने वाले सीमेंस, जिंदल स्टेनलेस, सफायर फूड्स और अन्य स्टॉक्स

New Delhi Television के शेयर आज फोकस में रहेंगे। विकास इंडिया ईआईएफ आई फंड (Vikasa India EIF I Fund) ने खुले बाजार के लेन-देन के जरिये एनडीटीवी में अपनी हिस्सेदारी को पहले से कम किया। इस फंड ने 375.39 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर 4.71 लाख शेयर यानी कि कंपनी में अपनी 0.7% हिस्सेदारी बेच दी

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Dec 07, 2022 पर 8:54 AM
Buzzing Stocks: आज सुर्खियों में रहने वाले सीमेंस, जिंदल स्टेनलेस, सफायर फूड्स और अन्य स्टॉक्स
Siemens कंपनी दाहोद, गुजरात में 9000 एचपी इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव परियोजना के लिए सबसे कम बोली लगाने वाली एल1 के रूप में उभरी है

Stocks to Watch: वीकली एक्सपायरी के पहले आज ग्लोबल बाजारों से सुस्त संकेत मिल रहे हैं। एशियाई शेयर बाजारों में भी नरमी नजर आ रही है। जबकि अमेरिका के शेयर बाजारों में कल तेज गिरावट देखने को मिली थी। वहीं जनवरी के बाद पहली बार कच्चे तेल का भाव 80 डॉलर के नीचे आ गया है। डिमांड में सुस्ती की आशंका के चलते क्रूड के भाव नीचे गिर गये। लेकिन इससे पेंट, OMCs और एविएशन शेयरों के भाव में एक्शन दिख सकता है। आज आरबीआई पॉलिसी की घोषणा भी की जायेगी। इसके लिहाज से शेयर बाजार में आज किन स्टॉक्स में हलचल रह सकती है। कौन से स्टॉक्स आज फोकस में रहेंगे। ऐसे में आज के लिए Siemens, Jindal Stainless, Sapphire Foods और अन्य स्टॉक्स पर नजरें रखनी चाहिए

क्वांट म्युचुअल फंड (Quant Mutual Fund) ने अपने स्मॉल कैप फंड के जरिये कंपनी में 182.97 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर 26.3 लाख शेयर खरीदे।

New Delhi Television

विकास इंडिया ईआईएफ आई फंड ने खुले बाजार के लेन-देन के जरिये एनडीटीवी में अपनी हिस्सेदारी को कम किया। इसने 375.39 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर 4.71 लाख शेयर (0.7% हिस्सेदारी) बेच दी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें