Stocks to Watch: वीकली एक्सपायरी के पहले आज ग्लोबल बाजारों से सुस्त संकेत मिल रहे हैं। एशियाई शेयर बाजारों में भी नरमी नजर आ रही है। जबकि अमेरिका के शेयर बाजारों में कल तेज गिरावट देखने को मिली थी। वहीं जनवरी के बाद पहली बार कच्चे तेल का भाव 80 डॉलर के नीचे आ गया है। डिमांड में सुस्ती की आशंका के चलते क्रूड के भाव नीचे गिर गये। लेकिन इससे पेंट, OMCs और एविएशन शेयरों के भाव में एक्शन दिख सकता है। आज आरबीआई पॉलिसी की घोषणा भी की जायेगी। इसके लिहाज से शेयर बाजार में आज किन स्टॉक्स में हलचल रह सकती है। कौन से स्टॉक्स आज फोकस में रहेंगे। ऐसे में आज के लिए Siemens, Jindal Stainless, Sapphire Foods और अन्य स्टॉक्स पर नजरें रखनी चाहिए
