Stocks to Watch: 6 दिनों की लगातार गिरावट के बाद क्रूड संभल गया है। सप्लाई की चिंता से कच्चा तेल करीब 3% उछलकर 78 डॉलर के पार पहुंच गया। वहीं महंगाई के मोर्च पर बढ़ी राहत मिलती दिख रही है। रिटेल महंगाई दर 11 महीने के निचले स्तर पर पहुंच गई है। आज PAYTM शेयर बायबैक पर बोर्ड की बैठक होगी। कंपनी के पास करीब 9000 करोड़ रुपये का है कैश है। 18 साल बाद टाटा ग्रुप की एक और कंपनी Tata Technologies का आईपीओ आएगा। इन सब पर आज बाजार की नजरें होंगी। इसके अलावा Tata Motors, KEC International, V-Guard Industries और अन्य स्टॉक्स पर भी बाजार का फोकस रहेगा।
