Get App

Buzzing Stocks: टाटा मोटर्स, केईसी इंटरनेशनल, वी-गार्ड और अन्य स्टॉक्स पर आज रहेंगी बाजार की नजरें

V-Guard Industries के शेयर आज फोकस में रहेंगे। कोच्चि स्थित कंज्यूमर इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी ने कैश-फ्री, डेट-फ्री आधार पर 660 करोड़ रुपये में सनफ्लेम एंटरप्राइजेज (SEPL) में 100% हिस्सेदारी खरीदने के लिए समझौता किया है। कंपनी का ये लेन-देन जनवरी 2023 के मध्य तक पूरा होने की उम्मीद है

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Dec 13, 2022 पर 8:51 AM
Buzzing Stocks: टाटा मोटर्स, केईसी इंटरनेशनल, वी-गार्ड और अन्य स्टॉक्स पर आज रहेंगी बाजार की नजरें
KEC International को भारत सहित अन्य देशों से 1,349 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले हैं

Stocks to Watch: 6 दिनों की लगातार गिरावट के बाद क्रूड संभल गया है। सप्लाई की चिंता से कच्चा तेल करीब 3% उछलकर 78 डॉलर के पार पहुंच गया। वहीं महंगाई के मोर्च पर बढ़ी राहत मिलती दिख रही है। रिटेल महंगाई दर 11 महीने के निचले स्तर पर पहुंच गई है। आज PAYTM शेयर बायबैक पर बोर्ड की बैठक होगी। कंपनी के पास करीब 9000 करोड़ रुपये का है कैश है। 18 साल बाद टाटा ग्रुप की एक और कंपनी Tata Technologies का आईपीओ आएगा। इन सब पर आज बाजार की नजरें होंगी। इसके अलावा Tata Motors, KEC International, V-Guard Industries और अन्य स्टॉक्स पर भी बाजार का फोकस रहेगा।

टाटा मोटर्स को आईपीओ रूट के जरिए टाटा टेक्नोलॉजीज में निवेश के आंशिक विनिवेश के लिए बोर्ड की मंजूरी मिल गई है। कंपनी आईपीओ से संबंधित सभी डेवलपमेंट्स की घोषणाएं करेगी।

KEC International

केईसी इंटरनेशनल को 1,349 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले। कंपनी के ट्रैक्शन और डिस्ट्रीब्यूशन बिजनेस ने भारत, सार्क, मध्य पूर्व और अमेरिका में टीएंडडी प्रोजेक्ट्स के लिए ऑर्डर प्राप्त किए हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें