Get App

Buzzing Stocks: हीरो मोटोकॉर्प, RVNL, वेदांता, यस बैंक और अन्य स्टॉक पर रखें फोकस

Buzzing Stocks: HDFC Bank के मैनेजमेंट में बड़ा फेरबदल है। कंपनी अरविंद कपिल के मॉर्गेज कारोबार की जिम्मेदारी सौंपी है। अरविंद वोहरा रिटेल एसेट्स का जिम्मा संभालेंगे। पराग राव को मार्केटिंग और लायबिलिटी की अतिरिक्त कमान है। स्मिता भगत, संपत कुमार को रिटेल ब्रांच बैंकिंग की जिम्मा मिला है। जबकि, रमेश लक्ष्मीनारायण IT और डिजिटल के CIO नियुक्त किया गया है। राकेश सिंह को बैंकिंग सर्विस के ग्रुप हेड की कमान मिली है

Curated By: Sujata Yadavअपडेटेड Oct 04, 2023 पर 10:08 AM
Buzzing Stocks: हीरो मोटोकॉर्प,  RVNL, वेदांता, यस बैंक और अन्य स्टॉक पर रखें फोकस
खबरों के दम पर आज इन शेयरों में दिख सकता है हलचल

Buzzing Stocks Today: शेयरों की हर हलचल पर पैनी नजर रखकर अपने निवेश को सुरक्षित जरूर किया जा सकता है। यहां हम बता रहे हैं ऐसे शेयर जो आज खबरों में रहेंगे और जिन पर बाजार की नजर होगी। तो सबसे पहले उन शेयरों की बात कर लेते हैं।

खबरों के दम पर आज इन शेयरों में दिख सकता है हलचल

IDFC First Bank : 3,000 करोड़ रुपए फंड जुटाने के लिए बैंक QIP लॉन्च करेगा। इसमें से 2,000 करोड़ रुपए शुरुआत में और 1,000 करोड़ रुपए के ग्रीन-शू ऑप्शन होगा। इसके लिए इश्यू प्राइस 90.25 रुपए प्रति शेयर पर है, जोकि मौजूदा भाव 4.9% डिस्काउंट पर है.

RVNL: कंपनी ने HP इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड के प्रोजेक्ट के लिए सबसे कम बोली लगाई। कंपनी ने प्रोजेक्ट के लिए 444 करोड़ रुपये की बोली लगाई।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें