केबल एंड वायर कारोबार में अल्ट्राटेक की एंट्री के एलान से पूरे स्पेस में खलबली मच गई है। केबल & वायर शेयरों में आज भारी गिरावट आई है। पॉलीकैब, KEI, हैवेल्स जैसे शेयरों का अच्छा खासा मार्केट कैप साफ हो गया है। इस स्पेस पर अल्ट्राटेक की एंट्री से क्या असर पड़ेगा, इसकी एनालिसिस करते हुए हुए हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ के यतिन मोता ने बताया कि आज केबल एंड वायर कारोबार में अल्ट्राटेक की एंट्री की खबर के चलते हैवेल्स का 6935 करोड़ रुपए का मार्केट कैप साफ हो गया। वहीं, पॉलीकैब का 13000 करोड़ रुपए, KEI इंडस्ट्रीज का 6480 करोड़ रुपए, RR KABEL का 1620 करोड़ रुपए और फिनोलेक्स केबल्स का 720 करोड़ रुपए का मार्केट कैप साफ हो गया है। कुल मिला कर देखें तो इस खबर के चलते आज सभी वायर एंड केबल कंपनियों को मिलाकर 28755 करोड़ रुपए का मार्केट कैप साफ हो गया है।