Get App

Canara HSBC Life का IPO आज से खुला, GMP दे रहा मजबूत संकेत, क्या आपको करना चाहिए निवेश?

Canara HSBC Life IPO: केनरा एचएसबीसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी का इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) आज 10 अक्टूबर से बोली के लिए खुल गया है। यह एक ज्वाइंट वेंचर कंपनी है, जिसमें केनरा बैंक (Canara Bank) की 51 प्रतिशत हिस्सेदारी है और HSBC Group की इकाई HSBC इंश्योरेंस एशिया पैसिफिक होल्डिंग्स की 26% हिस्सेदारी है

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Oct 10, 2025 पर 10:10 AM
Canara HSBC Life का IPO आज से खुला, GMP दे रहा मजबूत संकेत, क्या आपको करना चाहिए निवेश?
Canara HSBC Life IPO: इसका प्राइस बैंड ₹100 से ₹106 प्रति शेयर तय किया गया है

Canara HSBC Life IPO: केनरा एचएसबीसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी का इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) आज 10 अक्टूबर से बोली के लिए खुल गया है। यह एक ज्वाइंट वेंचर कंपनी है, जिसमें केनरा बैंक (Canara Bank) की 51 प्रतिशत हिस्सेदारी है और HSBC Group की इकाई HSBC इंश्योरेंस एशिया पैसिफिक होल्डिंग्स की 26% हिस्सेदारी है।

केनरा HSBC लाइफ इंश्योरेंस कंपनी के आईपीओ से जुड़ी अहम जानकारियां-

1. एंकर निवेश: कंपनी ने आईपीओ खुलने से एक दिन पहले एंकर निवेशकों से ₹750 करोड़ से अधिक जुटा लिए हैं। जिन एंकर निवेशकों ने कंपनी में हिस्सेदारी ली है, उनमें ICICI प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड, HDFC म्यूचुअल फंड, DSP म्यूचुअल फंड, व्हाइटओक कैपिटल, मिराए एसेट म्यूचुअल फंड, अलायंज ग्लोबल इनवेस्टर्स, अमुंडी फंड्स, मैथ्यूज इंडिया फंड, टाटा म्यूचुअल फंड, मोतीलाल ओसवाल म्यूचुअल फंड और सोसाइटी जेनरल जैसे बड़े संस्थागत निवेशक शामिल हैं।

2. तारीख और साइज: केनरा HSBC लाइफ इंश्योरेंस कंपनी का आईपीओ 10 अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक खुला रहेगा। इस आईपीओ का साइज 2,517 करोड़ रुपये है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें