Canara HSBC Life IPO: केनरा एचएसबीसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी का इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) आज 10 अक्टूबर से बोली के लिए खुल गया है। यह एक ज्वाइंट वेंचर कंपनी है, जिसमें केनरा बैंक (Canara Bank) की 51 प्रतिशत हिस्सेदारी है और HSBC Group की इकाई HSBC इंश्योरेंस एशिया पैसिफिक होल्डिंग्स की 26% हिस्सेदारी है।