Caplin Point Labs Share Price: कैपलिन प्वाइंट लैब्स के शेयरों में सोमवार 19 अगस्त को 13% की जोरदार तेजी आई। इसके साथ ही स्टॉक का भाव अपने पिछले एक साल के नए उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। यह तेजी इस खबर के बाद आई कि ब्राजील की हेल्थ रेगुलेटरी एजेंसी, ANVISA ने कंपनी के एक प्लांट में अपनी जांच पूरी कर ली है। कंपनी का यह प्लांट तमिलनाडु के तिरुवल्लूर जिले के गुम्मिडिपोंडी इंडस्ट्रियल एरिया में है। इस प्लांट में स्टेराइल्स इंजेक्टेबल और आंखों से जुड़ी दवाओं बनाई जाती है। कैपलिन प्वाइंट लैब्स ने बताया कि ANVISA ने 12 से 16 अगस्त 2024 के बीच प्लांट की जांच की और यह जांच बिना किसी टिप्पणी के साथ पूरी हुई।