CarTrade Tech Shares: कारट्रेड टेक के शेयरों को आज सितंबर तिमाही के नतीजे पर रॉकेट बन गए। चालू वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही जुलाई-सितंबर 2024 में इसका कंसालिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 509 फीसदी उछल गया। इस शानदार नतीजे पर कारट्रेड टेक के शेयर रॉकेट बन गए और इंट्रा-डे में करीब 9 फीसदी उछलकर यह रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया। इस तेजी का कुछ निवेशकों ने फायदा उठाया जिसके चलते भाव कुछ नरम पड़े। हालांकि अब भी यह काफी मजबूत स्थिति में है। दिन के आखिरी में BSE पर यह 6.14 फीसदी की बढ़त के साथ 1043.00 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 8.79 फीसदी उछलकर 1069.00 रुपये के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया था।
