सेंसेक्स और निफ्टी ने इस साल अब 12-12 फीसदी की अच्छी तेजी दिखाई है। इस तेजी ने बाजार की तरफ निवेशकों का ध्यान आकर्षित किया है। लेकिन इस साल की बाज़ार रैली के असली सितारे बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स रहे हैं। इनमें 28 फीसदी और 31 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है। इस उत्साह के बावजूद, एक्सिस सिक्योरिटीज के चीफ इन्वेस्टमेंट ऑफीसर नवीन कुलकर्णी बाजार में सावधानी बरतने के पक्ष में हैं। उनका मानना है कि मार्केट ब्रेड्थ अब संकुचन के कगार पर है।