Get App

1 महीने में 15% बढ़ा कंस्ट्रक्शन कंपनी का स्टॉक, अब मिला 180 करोड़ का ऑर्डर; शेयरों पर रहेगी नजर

Stocks in Focus: कंस्ट्रक्शन कंपनी की बिल्डिंग्स और फैक्ट्रीज डिविजन ने नए ऑर्डर हासिल किए हैं। इसकी कुल वैल्यू ₹180 करोड़। कंपनी का ऑर्डर बैकलॉग ₹652 करोड़ पर पहुंचा। कंपनी के स्टॉक में हलचल दिख सकती है। जानिए डिटेल।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Sep 11, 2025 पर 6:55 PM
1 महीने में 15% बढ़ा कंस्ट्रक्शन कंपनी का स्टॉक, अब मिला 180 करोड़ का ऑर्डर; शेयरों पर रहेगी नजर
CCCL के शेयर गुरुवार को 1.38% गिरकर ₹18.60 पर बंद हुए।

कंसोलिडेटेड कंस्ट्रक्शन कंसोर्टियम लिमिटेड (CCCL) ने बताया कि उसकी बिल्डिंग्स एंड फैक्ट्रीज (B&F) डिविजन ने नए ऑर्डर हासिल किए हैं, जिनकी कुल वैल्यू ₹180 करोड़ है। ये ऑर्डर 2 जुलाई से 11 सितंबर, 2025 तक मिले हैं। ये प्रोजेक्ट मिलकर करीब 13.5 लाख स्क्वायर फीट का निर्माण कवर करेंगे और वित्त वर्ष 2025-26 में पूरे किए जाएंगे।

नए ऑर्डर्स में कोच्चि (केरल) में ₹76 करोड़ का कमर्शियल बिल्डिंग प्रोजेक्ट, तिरुनेलवेली और चेन्नई (तमिलनाडु) में ₹29 करोड़ के इंडस्ट्रियल बिल्डिंग प्रोजेक्ट, बेंगलुरु (कर्नाटक) में ₹56 करोड़ का इंस्टीट्यूशनल प्रोजेक्ट, दिल्ली में ₹9 करोड़ का कार पार्किंग मेंटेनेंस प्रोजेक्ट और मैसूरु (कर्नाटक) में ₹10 करोड़ का होटल प्रोजेक्ट शामिल हैं।

ऑर्डर बैकलॉग ₹652 करोड़ का

इन नए ऑर्डर्स के साथ CCCL का कुल ऑर्डर बैकलॉग अब ₹652 करोड़ हो गया है, जो कंपनी के लगातार प्रोजेक्ट मिलने का संकेत है। ऑर्डर बैकलॉग का मतलब है वह कुल काम जिसकी कंपनी को ठेका मिल चुका है लेकिन अभी पूरा नहीं हुआ है। यह भविष्य में कंपनी के आमदनी और प्रोजेक्ट की ताकत का संकेत देता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें