Why CCL Products Shares Rocketed: मार्च तिमाही के धमाकेदार कारोबारी नतीजे पर आज सीसीएल प्रोडक्ट्स के शेयरों की भी खरीदारी बढ़ गई और यह रॉकेट बन गया। मार्च 2025 तिमाही में सीसीएल प्रोडक्ट्स का मुनाफा सालाना आधार पर 56 फीसदी से अधिक और रेवेन्यू 15 फीसदी उछले तो निवेशक चहक उठे। ताबड़तोड़ खरीदारी के चलते शेयर करीब 19 फीसदी उछल गए। इस तेजी का कुछ निवेशकों ने फायदा उठाया जिससे भाव कुछ नरम पड़े लेकिन अब भी यह काफी मजबूत स्थिति में है। आज बीएसई पर यह 16.94 फीसदी की तेजी के साथ 694.95 रुपये पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 18.96 फीसदी के उछाल के साथ 707.00 रुपये पर पहुंच गया था।
