CDSL share price : सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज (इंडिया) लिमिटेड (Central Depository Services) के शेयर 4 फीसदी की बढ़त के साथ 8 फरवरी को दोपहर 12:20 बजे के आसपास 2038 रुपये पर पहुंच गए थे। कल, स्टॉक डेली स्केल पर एक डिसेंडिंग चैनल से बाहर निकलता दिखा था। इस ब्रेकआउट के साथ एक जोरदार तेजी देखने को मिली थी। ये तेजी ट्रेडिंग वॉल्यूम में भारी बढ़त के साथ आई थी। कल इस स्टॉक का वॉल्यूम 50-डे एवरेज वॉल्यूम का लगभग छह गुना रहा था।