Get App

Buzzing Stocks : CDSL में चैनल ब्रेकआउट ने उम्मीदों को लगाए पंख, 4% भागा शेयर

CDSL share price : बुधवार को सीडीएसएल का कुल ट्रेडिंग वॉल्यूम 59.68 लाख शेयर तक पहुंच गया और ये पिछले 50 दिनों के औसत वॉल्यूम 10.07 लाख को पार कर गया। इसके अलावा, स्टॉक ने ब्रेकआउट के दिन एक बुलिश कैंडलिस्टिक पैटर्न बनाया। इससे स्टॉक की तेजी को और मजबूती मिली है।

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 08, 2024 पर 4:54 PM
Buzzing Stocks : CDSL में चैनल ब्रेकआउट ने उम्मीदों को लगाए पंख, 4% भागा शेयर
Hot Stocks : बुधवार को सीडीएसएल का टोटल वॉल्यूम 59.68 लाख शेयर रहा जो पिछले 50 दिनों के औसत वॉल्यूम 10.07 लाख से कहीं ज्यादा है। इसके अलावा, स्टॉक ने ब्रेकआउट के दिन एक बुलिश कैंडलिस्टिक पैटर्न बनाया है

CDSL share price : सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज (इंडिया) लिमिटेड (Central Depository Services) के शेयर 4 फीसदी की बढ़त के साथ 8 फरवरी को दोपहर 12:20 बजे के आसपास 2038 रुपये पर पहुंच गए थे। कल, स्टॉक डेली स्केल पर एक डिसेंडिंग चैनल से बाहर निकलता दिखा था। इस ब्रेकआउट के साथ एक जोरदार तेजी देखने को मिली थी। ये तेजी ट्रेडिंग वॉल्यूम में भारी बढ़त के साथ आई थी। कल इस स्टॉक का वॉल्यूम 50-डे एवरेज वॉल्यूम का लगभग छह गुना रहा था।

CDSL का तकनीकी विश्लेषण

एसबीआई सिक्योरिटीज में डेरिवेटिव और तकनीकी अनुसंधान के हेड सुदीप शाह का कहना है कि अक्टूबर 2023 में 1262 रुपये के निचले स्तर पर पहुंचने के बाद, सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज (इंडिया) लिमिटेड के स्टॉक में तेजी देखने को मिली है। ये स्टॉक केवल 34 कारोबारी सत्रों में लगभग 57 फीसदी बढ़ गया है। 14 दिसंबर, 2023 को 1,987 रुपये के पीक पहुंच गया। इसके बाद ये स्टॉक कंसोलीडेशन के दौर में प्रवेश कर गया। इस कंसोलीडेशन के दौरान ट्रेडिंग वॉल्यूम भी औसत से नीचे रहा। ये किसी अच्छी तेजी के बाद होने वाले रिट्रेसमेंट का संकेत है। कंसोलीडेशन के फेज के दौरान स्टॉक एक डिसेंडिंग चैनल के भीतर घूमता रहा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें