इंडियन मार्केट्स में 28 फरवरी को आई गिरावट से निवेशकों का धैर्य टूटने लगा है। इस बीच, चीफ इकोनॉमिक एडवाइजर (सीईए) वी अनंत नागेश्वरन ने मार्केट में गिरावट पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि इस उतारचढ़ाव की वजह मुनाफावसूली और फॉरेन पोर्टफोलियो इनवेस्टर (एफपीआई) की बिकवाली है। एफपीआई मूवमेंट और मार्केट परफॉर्मेंस के बीच के रिश्ते के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि चूंकि अमेरिकी मार्केट में बड़ी गिरावट आई है, इसलिए इंडियन मार्केट्स पर भी उसका असर दिख रहा है।