Get App

Dalmia Bharat Share Price: सीमेंट कंपनी में कमाई का शानदार मौका, निवेश के लिए ऐसे बनाएं स्ट्रैटजी, चेक करें टारगेट

Dalmia Bharat Share Price: सीमेंट सेक्टर की दिग्गज कंपनी डालमिया भारत (Dalmia Bharat) ने जेपी ग्रुप के सीमेंट कारोबार को खरीदने के लिए सौदा किया है। इस सौदे के ऐलान के अगले दिन निवेशकों का फीका रिस्पांस दिखाया था लेकिन आज जमकर खरीदारी हो रही है

Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Dec 14, 2022 पर 1:54 PM
Dalmia Bharat Share Price: सीमेंट कंपनी में कमाई का शानदार मौका, निवेश के लिए ऐसे बनाएं स्ट्रैटजी, चेक करें टारगेट
Dalmia Bharat ने जयप्रकाश एसोसिएट्स (JaiPrakash Associates) के सीमेंट, क्लिंकर और पॉवर प्लांट को खरीदने के लिए बाइंडिंग फ्रेमवर्क एग्रीमेंट किया है।

Dalmia Bharat Share Price: सीमेंट सेक्टर की दिग्गज कंपनी डालमिया भारत (Dalmia Bharat) ने जेपी ग्रुप के सीमेंट कारोबार को खरीदने के लिए सौदा किया है। इस सौदे के ऐलान के अगले दिन निवेशकों का फीका रिस्पांस दिखाया था लेकिन आज 14 दिसंबर जमकर खरीदारी हो रही है। इसके शेयर आज करीब डेढ़ फीसदी की तेजी के साथ बीएसई पर अभी 1882.90 रुपये के भाव पर ट्रेड हो रहे हैं। बाजार के जानकार इसे निवेश के लिए बेहतरीन स्टॉक मान रहे हैं। घरेलू ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने इसमें निवेश के लिए 2200 रुपये का टारगेट प्राइस फिक्स किया है। इसका मतलब हुआ कि मौजूदा भाव पर निवेश कर 17 फीसदी रिटर्न हासिल किया जा सकता है।

एक्सपर्ट्स क्यों लगा रहे Dalmia Bharat पर दांव

डालमिया भारत ने जयप्रकाश एसोसिएट्स (JaiPrakash Associates) के सीमेंट, क्लिंकर और पॉवर प्लांट को खरीदने के लिए बाइंडिंग फ्रेमवर्क एग्रीमेंट किया है। यह सौदा 5666 करोड़ रुपये का है। सौदे के तहत यह 94 लाख टन की सीमेंट कैपेसिटी प्लांट, 67 लाख टन की क्लिंकर कैपेसिटी प्लांट और 280 मेगावॉट की थर्मल प्लांट खरीदेगी। सौदा पूरा होने के बाद डालमिया भारत की ग्रिंडिंग कैपेसिटी बढ़कर 4.60 करोड़ टन सालाना और क्लिंकर की 2.8 करोड़ टन सालाना हो जाएगी।

इसके अलावा सेंट्रल इंडिया में कंपनी की स्थिति दमदार हो जाएगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें