Dalmia Bharat Share Price: सीमेंट सेक्टर की दिग्गज कंपनी डालमिया भारत (Dalmia Bharat) ने जेपी ग्रुप के सीमेंट कारोबार को खरीदने के लिए सौदा किया है। इस सौदे के ऐलान के अगले दिन निवेशकों का फीका रिस्पांस दिखाया था लेकिन आज 14 दिसंबर जमकर खरीदारी हो रही है। इसके शेयर आज करीब डेढ़ फीसदी की तेजी के साथ बीएसई पर अभी 1882.90 रुपये के भाव पर ट्रेड हो रहे हैं। बाजार के जानकार इसे निवेश के लिए बेहतरीन स्टॉक मान रहे हैं। घरेलू ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने इसमें निवेश के लिए 2200 रुपये का टारगेट प्राइस फिक्स किया है। इसका मतलब हुआ कि मौजूदा भाव पर निवेश कर 17 फीसदी रिटर्न हासिल किया जा सकता है।