Get App

झूमे सीमेंट शेयर, Ultratech Cement 2% से ज्यादा उछला, सीएलएसए ने कहा चुनिंदा शेयरों पर रखें नजर

मनीकंट्रोल की खबर के मुताबिक देश भर में सीमेंट के दाम 20 रुपये प्रति बोरी बढ़ने से सीमेंट कंपनियों के शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिली। अल्ट्राटेक, डालमिया और जेके सीमेंट 2% से ज्यादा चढ़कर कारोबार करते नजर आये। दूसरी तरफ ACC, रैमको और ग्रासिम में भी खरीदारी देखने को मिली। पूरे सीमेंट सेक्टर में आज जोख नजर आया

Yatin Motaअपडेटेड Dec 11, 2024 पर 12:52 PM
झूमे सीमेंट शेयर, Ultratech Cement 2% से ज्यादा उछला, सीएलएसए ने कहा चुनिंदा शेयरों पर रखें नजर
Ultratech Cement का शेयर आज दोपहर 12.41 बजे 1.38 प्रतिशत या 171.55 रुपये बढ़कर 11912.20 रुपये पर कारोबार करता हुआ दिखाई दिया

आज बाजार में सीमेंट शेयरों में जोरदार तेजी देखी जा रही है। मनीकंट्रोल के सूत्रों के मुताबिक कंपनियों ने 10 से 40 रुपये प्रति बोरी दाम बढ़ाए हैं। देश भर में सीमेंट के दाम 20 रुपये प्रति बोरी बढ़ने से सीमेंट कंपनियों के शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिली। शुरुआती कारोबार में अल्ट्राटेक, डालमिया और जेके सीमेंट 2% से ज्यादा चढ़कर कारोबार करते नजर आये। वहीं ACC, रैमको और ग्रासिम में भी खरीदारी देखने को मिली। इस सेक्टर पर CLSA ने एक रिपोर्ट जारी की है जिसमें कहा गया है कि मार्च तक कीमतों में बढ़त जारी रहना अहम होगा।

इस पर और जानकारी देते हुए हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ के यतिन मोता ने कहा कि सीमेंट फिर महंगा हुआ है। सीमेंट कंपनियों ने देशभर में दाम में बढ़ोतरी की है। मनीकंट्रोल के हवाले से ये खबर मिली है। पूर्वी और दक्षिण में सबसे ज्यादा कीमतें बढ़ी हैं। यहां 30-40 रुपये/बोरी दाम बढ़ाए गये हैं। उत्तर भारत में 20 रुपये/बोरी तक सीमेंट महंगा हुआ है। पश्चिम भारत में 5-10 रुपये/बोरी तक इजाफा किया गया है।

सीमेंट सेक्टर पर CLSA

विदेशी ब्रोकरेज फर्म सीएलएसए ने सीमेंट सेक्टर पर एक रिपोर्ट निकाली है। उसमें कहा गया है कि दिसंबर में सीमेंट की कीमतें 10-30 रुपये/बैग बढ़ी है। तिमाही आधार पर Q3 में पूरे भारत में दाम 3.5% बढ़े हैं। जबकि सालाना आधार पर Q3 में पूरे भारत में दाम 5% नीचे आये हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें