आज बाजार में सीमेंट शेयरों में जोरदार तेजी देखी जा रही है। मनीकंट्रोल के सूत्रों के मुताबिक कंपनियों ने 10 से 40 रुपये प्रति बोरी दाम बढ़ाए हैं। देश भर में सीमेंट के दाम 20 रुपये प्रति बोरी बढ़ने से सीमेंट कंपनियों के शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिली। शुरुआती कारोबार में अल्ट्राटेक, डालमिया और जेके सीमेंट 2% से ज्यादा चढ़कर कारोबार करते नजर आये। वहीं ACC, रैमको और ग्रासिम में भी खरीदारी देखने को मिली। इस सेक्टर पर CLSA ने एक रिपोर्ट जारी की है जिसमें कहा गया है कि मार्च तक कीमतों में बढ़त जारी रहना अहम होगा।
