Central Bank of India March Quarter Results: जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का स्टैंडअलोन शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 28 प्रतिशत बढ़कर 1033.55 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले मुनाफा 807.34 करोड़ रुपये था। मार्च 2025 तिमाही में बैंक की कुल इनकम 10432.56 करोड़ रुपये रही। यह एक साल पहले की इनकम 9698.47 करोड़ रुपये से 7.5 प्रतिशत ज्यादा है।