Century Enka Shares: सेंचुरी एनका के शेयरों में आज 27 फरवरी को कारोबार के दौरान 10 फीसदी तक की तगड़ी गिरावट आई। यह गिरावट कंपनी के गुजरात स्थित भरुच प्लांट में आग लगने की खबर के बाद आई। आदित्य बिड़ला ग्रुप की इस कंपनी ने शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में बताया कि भरूच जिले के राजश्री नगर में बने उसके प्लांट, 'राजश्री पॉलीफिल' के नायलॉन फिलामेंट यार्न (NFY) स्पिनिंग प्लांट में आग लग गई।