मशीन टूल बनाने वाली कंपनी ज्योति सीएनसी ऑटोमेशन में ब्लॉक डील के जरिए 6 प्रतिशत हिस्सेदारी की बिक्री हो सकती है। CNBC-TV18 को सूत्रों से पता चला है कि कंपनी के कुछ नॉन-प्रमोटर शेयरहोल्डर शेयर बेचने की तैयारी में हैं। शेयर बिक्री 1542 करोड़ रुपये की रह सकती है। इसमें 304 करोड़ रुपये का अपसाइज ऑप्शन भी है। मार्च 2025 के आखिर तक कंपनी में प्रमोटर्स के पास 62.55 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।