Get App

Stocks to Buy: 5 साल में 2700% चढ़ा शेयर! मॉर्गन स्टैनली ने कहा- बुल केस में और 50% रिटर्न दे सकता है स्टॉक

CG Power Shares: मुरुगप्पा ग्रुप की कंपनी सीजी पावर एंड इंडस्ट्रियल सॉल्यूशंस लिमिटेड (CG Power) के शेयरों में आज 1 सितंबर को 4 फीसदी से अधिक की तेजी देखने को मिली। यह तेजी इस खबर के बाद आई कि ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टैनली ने इसके शेयरों को 'ओवरवेट' रेटिंग के साथ कवर करना शुरू किया है। मॉर्गन स्टैनली ने CG पावर के शेयरों के लिए बेस केस टारगेट प्राइस 799 रुपये तय किया है

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Sep 01, 2025 पर 3:45 PM
Stocks to Buy: 5 साल में 2700% चढ़ा शेयर! मॉर्गन स्टैनली ने कहा- बुल केस में और 50% रिटर्न दे सकता है स्टॉक
CG Power Shares: मॉर्गन स्टैनली ने बुल केस में CG पावर का टारगेट प्राइस 1,044 रुपये रखा है

CG Power Shares: मुरुगप्पा ग्रुप की कंपनी सीजी पावर एंड इंडस्ट्रियल सॉल्यूशंस लिमिटेड (CG Power) के शेयरों में आज 1 सितंबर को 4 फीसदी से अधिक की तेजी देखने को मिली। यह तेजी इस खबर के बाद आई कि ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टैनली ने इसके शेयरों को 'ओवरवेट' रेटिंग के साथ कवर करना शुरू किया है। मॉर्गन स्टैनली ने CG पावर के शेयरों के लिए बेस केस टारगेट प्राइस 799 रुपये तय किया है, जो इसके शेयरों में मौजूदा स्तर से करीब 15% तेजी की संभावना दिखाता है।

वहीं, ब्रोकरेज ने बुल केस में CG पावर का टारगेट प्राइस 1,044 रुपये रखा है, जो इस स्टॉक में 50% तक की तेजी की संभावना है।

मॉर्गन स्टैनली के मुताबिक, सीजी पावर भारत के ट्रांसफॉर्मर और स्विचगियर सेगमेंट में तेज ग्रोथ का बड़ा लाभार्थी है। इसके अलावा कंपनी सेमीकंडक्टर और रेलवे सेक्टर्स में भी अपनी क्षमता बढ़ाने की दिशा में काम कर रही है। हाल ही में CG पावर की सहायक कंपनी ने गुजरात में सेमीकंडक्टर असेंबली और टेस्टिंग फैसिलिटी लॉन्च की, जिसके चलते शुक्रवार 29 अगस्त को इसके शेयरों में 5 प्रतिशत तक की उछाल देखने को मिली थी।

ब्रोकरेज फर्म ने कहा कि सरकार देश की जीडीपी में मैन्युफैक्चरिंग का हिस्सा बढ़ाने पर जोर दे रही है। इसके चलते बिजली की मांग में तेजी आएगी। इसके अलावा रिन्यूएबल एनर्जी पर लगातार निवेश बढ़ रहा है, जिससे इंपोर्टेड एनर्जी पर देश की निर्भरता कम करने में मदद मिलेगी और जीवन स्तर में भी सुधार होगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें