देश के सबसे बड़े रियल एस्टेट डेवलपर डीएलएफ (DLF) के पूर्व चेयरमैन कुशल पाल सिंह ने कंपनी में अपनी पूरी की पूरी निजी हिस्सेदारी बेच दी है। उन्होंने अपने हिस्से के शेयरों की मंगलवार 1 अगस्त को खुले बाजारों में लेन-देन के जरिए की। बीएसई (BSE) पर मौजूद बल्क डील डेटा के मुताबिक कुशल पाल ने डीएलएफ के करीब 1.45 करोड़ शेयर बेच दिए जो कंपनी की करीब 0.59 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर थी। उन्होंने औसतन 504.21 रुपये के भाव से 730.87 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री की है।