Get App

DLF के पूर्व चेयरमैन ने बेच दी अपनी पूरी हिस्सेदारी, इस भाव पर हुआ सौदा

देश के सबसे बड़े रियल एस्टेट डेवलपर डीएलएफ (DLF) के पूर्व चेयरमैन कुशल पाल सिंह ने कंपनी में अपनी पूरी की पूरी निजी हिस्सेदारी बेच दी है। उन्होंने अपने हिस्से के शेयरों की मंगलवार 1 अगस्त को खुले बाजारों में लेन-देन के जरिए की। बीएसई (BSE) पर मौजूद बल्क डील डेटा के मुताबिक कुशल पाल ने डीएलएफ के करीब 1.45 करोड़ शेयर बेच दिए

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Aug 02, 2023 पर 8:47 AM
DLF के पूर्व चेयरमैन ने बेच दी अपनी पूरी हिस्सेदारी, इस भाव पर हुआ सौदा
चालू वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही अप्रैल-जून 2023 में DLF का कंसालिडेटेड प्रॉफिट सालाना आधार पर 12.2 फीसदी उछलकर 528 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

देश के सबसे बड़े रियल एस्टेट डेवलपर डीएलएफ (DLF) के पूर्व चेयरमैन कुशल पाल सिंह ने कंपनी में अपनी पूरी की पूरी निजी हिस्सेदारी बेच दी है। उन्होंने अपने हिस्से के शेयरों की मंगलवार 1 अगस्त को खुले बाजारों में लेन-देन के जरिए की। बीएसई (BSE) पर मौजूद बल्क डील डेटा के मुताबिक कुशल पाल ने डीएलएफ के करीब 1.45 करोड़ शेयर बेच दिए जो कंपनी की करीब 0.59 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर थी। उन्होंने औसतन 504.21 रुपये के भाव से 730.87 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री की है।

यह भाव 31 जुलाई के बंद भाव से करीब 3.65 फीसदी डिस्काउंट पर है। डीएलएफ का टोटल मार्केट कैप करीब 1.24 लाख करोड़ रुपये है। जून तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक कुशल पाल और उनके ग्रुप की इस रियल एस्टेट कंपनी में शेयरहोल्डिंग करीब 74.95 फीसदी है।

Dividend Stocks: हर शेयर पर 4 रुपये का डिविडेंड देगी यह सरकारी कंपनी, चेक करें रिकॉर्ड डेट

DLF की सेहत कैसी है?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें