दो दिनों से संभलने की कोशिश के बाद बाजार में आज तेज बिकवाली देखने को मिल रही है। निफ्टी डेढ़ सौ प्वाइंट फिसलकर 24250 के करीब पहुंच गया। बैंक निफ्टी 800 प्वाइंट से ज्यादा टूट गया। मिडकैप और स्मॉलकैप मे बिकवाली सबसे ज्यादा नजर आई। ऐसे में बाजार में शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ के खास सेगमेंट चार का चौका में शिल्पा राउत ने चंबल फर्टिलाइजर्स पर सस्ता ऑप्शन सुझाया। जबकि मानस जायसवाल पर नालको पर एफएंडओ सुपर स्टार स्टॉक बताया। इसके अलावा चंदन तापड़िया ने चार्ट के चमत्कार के लिए एक्साइड पर दांव लगाया। जबकि गौरांग शाह ने केईसी इंटरनेशनल पर मिडकैप स्टॉक सुझाया। जानते हैं किस स्टॉक्स पर एक्सपर्ट्स ने कितना दिया टारगेट प्राइस-
