नए निवेशकों के लिए शेयर बाजार को समझना जरूरी है। इससे उनके ऐसे लोगों के बहकावे में आने की संभावना कम हो जाएगी, जो अपने हित को ध्यान में रख निवेशकों को ट्रेडिंग टिप्स देते हैं। कुछ दिग्गज निवेशकों की बातें निवेशकों के लिए बहुत महत्व की होती हैं। चार्ली मुंगेर (Charlie Munger) ऐसी ही एक दिग्गज निवेशक हैं। 99 साल के मुंगेर दिग्गज इनवेस्टर वॉरेन बफे (Warren Buffet) के साथी हैं। वह बफेट की कंपनी Berkshire Hathaway के वाइस-चेयरमैन भी हैं। उनका मानना है कि प्रजेंटेशन में बार-बार इस्तेमाल होने वाले EBITDA को आप आसानी से समझ सकते हैं। उन्हें इसे बकवास बताया था। दरअसल, कंपनियों की वित्तीय सेहत की चर्चा के दौरान इस शब्द का सबसे ज्यादा इस्तेमाल होता है।