Chartist Talks : आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के धर्मेश शाह ने निवेशकों को मिड टर्म के नजरिए से चरणबद्ध तरीके से अच्छी क्वालिटी वाले लार्ज-कैप आईटी शेयरों में खरीदारी करने की सलाह दी है। उन्होंने मनीकंट्रोल के साथ एक साक्षात्कार में कहा है कि निफ्टी आईटी इंडेक्स में अपने हाई से पहले ही 33 फीसदी प्राइस करेक्शन हो चुका है और उम्मीद है कि अगले कुछ तिमाहियों में बेस फॉर्मेशन और टाइम कंसोलीडेशन भी पूरा हो जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि तकनीकी नजरिए से देखें तो पिछले दो महीनों में निफ्टी ने एक टिकाऊ बॉटम बना लिया है। ऐसे में पिछले तीन हफ्तों में देखने को मिली 12 फीसदी की तेजी के बाद ओवरबॉट स्थिति को पार करके इंडेक्स को एक हायर बेस बनाने में मदद मिलेगी और अगले कुछ महीनों में निफ्टी 25,000 की और जाता दिखेगा।
