Get App

Chartist Talks : 25000 का लेवल छूने के पहले निफ्टी में एक करेक्शन मुमकिन, लार्जकैप आईटी स्टॉक पर करें फोकस

Stock Market : वर्तमान भू-राजनीतिक चिंताओं पर नजर रखते हुए आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के धर्मेश शाह को उम्मीद है कि आने वाले सप्ताहों में बाजार वोलेटाइल रहेगा। उनका कहना है कि 25000 का लेवल छूने के पहले निफ्टी में एक करेक्शन मुमकिन है। उनकी इस समय लार्जकैप आईटी स्टॉक्स पर फोकस करने की सलाह है

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 26, 2025 पर 12:40 PM
Chartist Talks : 25000 का लेवल छूने के पहले निफ्टी में एक करेक्शन मुमकिन, लार्जकैप आईटी स्टॉक पर करें फोकस
धर्मेश शाह ने कहा कि हाल ही में अमेरिका और चीन के बीच टैरिफ से संबंधित तनाव में आई गिरावट के कारण आईटी इंडेक्स को कुछ समय के लिए राहत मिली है। इसमें ओवरसोल्ड जोन से उछल देखने को मिला है

Chartist Talks : आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के धर्मेश शाह ने निवेशकों को मिड टर्म के नजरिए से चरणबद्ध तरीके से अच्छी क्वालिटी वाले लार्ज-कैप आईटी शेयरों में खरीदारी करने की सलाह दी है। उन्होंने मनीकंट्रोल के साथ एक साक्षात्कार में कहा है कि निफ्टी आईटी इंडेक्स में अपने हाई से पहले ही 33 फीसदी प्राइस करेक्शन हो चुका है और उम्मीद है कि अगले कुछ तिमाहियों में बेस फॉर्मेशन और टाइम कंसोलीडेशन भी पूरा हो जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि तकनीकी नजरिए से देखें तो पिछले दो महीनों में निफ्टी ने एक टिकाऊ बॉटम बना लिया है। ऐसे में पिछले तीन हफ्तों में देखने को मिली 12 फीसदी की तेजी के बाद ओवरबॉट स्थिति को पार करके इंडेक्स को एक हायर बेस बनाने में मदद मिलेगी और अगले कुछ महीनों में निफ्टी 25,000 की और जाता दिखेगा।

क्या आप तेज उछाल के बाद शुक्रवार को बाजार (निफ्टी और बैंक निफ्टी) में आए करेक्शन को लेकर चिंतित हैं? या यह 25,000 की और जाने से पहले की एक हलचल मात्र थी?

इस पर उन्होंने आगे कहा की वर्तमान भू-राजनीतिक चिंताओं को देखते हुए इस बात की उम्मीद है कि आने वाले हफ्तों में बाजार में उतार-चढ़ाव बना रहेगा। पिछले आंकड़ों से पता चलता है कि इस तरह के उतार-चढ़ाव वाले माहौल में अच्छे क्वालिटी शेयरों में किस्तों में खरीदारी करने का मौका होता है। पिछले तीन दशकों में भारत में सशस्त्र संघर्षों (यानी, कारगिल युद्ध, 26/11, पुलवामा हमला) के तीन प्रमुख उदाहरण रहे हैं। इनमें से प्रत्येक घटना के समय बाजार ने बड़ा बॉटम बनाया है। फिर संघर्षों से समाप्त होने पर अगले तीन महीनों में बाजार से अच्छा रिटर्न मिला है। उन्होंने आगे कहा कि तकनीकी नजरिए से देखें तो पिछले दो महीनों में निफ्टी ने एक टिकाऊ बॉटम बना लिया है। ऐसे में पिछले तीन हफ्तों में देखने को मिली 12 फीसदी की तेजी के बाद ओवरबॉट स्थिति को पार करके इंडेक्स को एक हायर बेस बनाने में मदद मिलेगी और अगले कुछ महीनों में निफ्टी 25,000 की और जाता दिखेगा।

इस हफ्ते के कंसोलीडेशन के बाद,आने वाले हफ्ते के लिए आपकी ट्रेडिंग रणनीति क्या है?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें