वेव्स स्ट्रैटेजी एडवाइजर्स के आशीष क्याल ने मध्यम अवधि के लिए जगसनपाल फार्मा और इंफोसिस को खरीदने का सुझाव दिया है। मनीकंट्रोल को दिए गए एक साक्षात्कार में उन्होंने कहा कि जगसनपाल फार्मा की कीमतों ने पहले ही राउंडिंग बॉटम का ब्रेकआउट दे दिया है और वर्तमान में नेकलाइन जोन के फिर से टेस्ट कर रहा है, जबकि इंफोसिस ने इनवर्टेड हेड एंड शोल्डर्स पैटर्न का ब्रेकआउट दिया है जो स्टॉक में खरीदारी के नए दौर का संकेत है।