वेव्स स्ट्रैटेजी एडवाइजर्स के फाउंडर और सीईओ आशीष क्याल ने मनीकंट्रोल को दिए एक साक्षात्कार में कहा कि बड़े इवेंट्स वाले महीनों के दौरान बनने वाले निम्न स्तर महत्वपूर्ण होते हैं। जून 2024 में निफ्टी ने 21,280 के करीब निम्न स्तर बनाया था और उसी के फिर से टेस्ट करने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है। निफ्टी के लिए शॉर्ट से मीडियम टर्म आउटलुक मंदी वाला दिख रहा है। वहीं, अगर निफ्टी पिछले वीकली हाई ( जो अभी 24,090 के स्तर पर है) से ऊपर बंद होता है तो यह अंदाजा गलत साबित हो सकता है।
