Get App

Chartist Talks: निफ्टी फिर छू सकता है जून 2024 का निचला स्तर , इंफोसिस पर लगाएं दांव: आशीष क्याल

Stock market : निफ्टी के लिए शॉर्ट से मीडियम टर्म आउटलुक मंदी वाला दिख रहा है। वहीं, अगर निफ्टी पिछले वीकली हाई ( जो अभी 24,090 के स्तर पर है) से ऊपर बंद होता है तो यह अंदाजा गलत साबित हो सकता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 14, 2025 पर 11:36 AM
Chartist Talks: निफ्टी फिर छू सकता है जून 2024 का निचला स्तर , इंफोसिस पर लगाएं दांव: आशीष क्याल
निफ्टी 3 जनवरी, 2025 से लाल निशान में बंद हो रहा है। लेकिन इसने अपने पिछले दिन के उच्च स्तर को सुरक्षित रखा है, जो यह दर्शाता है कि प्रत्येक बीतते दिन के साथ मंदड़ियों ने अपनी पकड़ मजबूत कर ली है

वेव्स स्ट्रैटेजी एडवाइजर्स के फाउंडर और सीईओ आशीष क्याल ने मनीकंट्रोल को दिए एक साक्षात्कार में कहा कि बड़े इवेंट्स वाले महीनों के दौरान बनने वाले निम्न स्तर महत्वपूर्ण होते हैं। जून 2024 में निफ्टी ने 21,280 के करीब निम्न स्तर बनाया था और उसी के फिर से टेस्ट करने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है। निफ्टी के लिए शॉर्ट से मीडियम टर्म आउटलुक मंदी वाला दिख रहा है। वहीं, अगर निफ्टी पिछले वीकली हाई ( जो अभी 24,090 के स्तर पर है) से ऊपर बंद होता है तो यह अंदाजा गलत साबित हो सकता है।

अपने पसंदीदा शेयरों पर बात करते हुए आशीष क्याल ने कहा कि जब तक अहम इंडेक्सों में स्थिरता नहीं दिखती तब तक वे बीएसई को खरीदने से बचेंगे। लेकिन इंफोसिस में खरीदारी करेंगे। आशीष क्याल को पूंजी बाजारों में दो दशकों से अधिक का अनुभव है।

आशीष ने आगे कहा कि सितंबर 2024 में 26,277 के करीब टॉप बनाने के बाद निफ्टी नीचे की ओर गिर रहा है। सितंबर में करेक्शन शुरू हुआ और वीकली टाइम फ्रेम पर स्पष्ट रूप से लोअर हाईज और लोअर लोज का गठन हुआ है। इसने क्लॉसिकल डॉव थ्योरी टेक्नीक के मुताबिक पूरे मीडियम टर्म ट्रेंड को कमजोर कर दिया है। निफ्टी ने 23,263 के पिछले वीकली निचले स्तर से नीचे जाकर इस निगेटिव ट्रेंड की पुष्टि कर दी है। निफ्टी ने 2023 से कई महीनों के ट्रेंडलाइन सपोर्ट को भी तोड़ दिया है। ऐसे में अब निफ्टी में 22,500 का निचले स्तर भी देखने को मिल सकता है। उन्होंने आगे कहा कि बड़े इवेंट्स वाले महीनों के दौरान बनने वाले निम्न स्तर महत्वपूर्ण होते हैं। जून 2024 में निफ्टी ने 21,280 के करीब निम्न स्तर बनाया था और उसी के फिर से टेस्ट करने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है। निफ्टी के लिए शॉर्ट से मीडियम टर्म आउटलुक मंदी वाला दिख रहा है। वहीं, अगर निफ्टी पिछले वीकली हाई ( जो अभी 24,090 के स्तर पर है) से ऊपर बंद होता है तो यह अंदाजा गलत साबित हो सकता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें