Get App

Chartist Talks : निफ्टी में जल्द ही देखने को मिल सकता है 25000 का स्तर, बैंक निफ्टी में कंसोलीडेशन की उम्मीद

Market Outlook : मनीकंट्रोल को दिए एक साक्षात्कार में वेव्स स्ट्रैटेजी एडवाइजर्स के आशीष क्याल ने कहा कि जब तक 23,200 के पास अहम सपोर्ट बरकरार है, निफ्टी में आने वाला कोई भी करेक्शन एक स्वस्थ संकेत होगा,जो अगले चरण की तेजी के लिए आधार तैयार करेगा

Edited By: Sudhanshu Dubeyअपडेटेड May 01, 2025 पर 1:29 PM
Chartist Talks : निफ्टी में जल्द ही देखने को मिल सकता है 25000 का स्तर, बैंक निफ्टी में कंसोलीडेशन की उम्मीद
वेव्स स्ट्रैटेजी एडवाइजर्स के आशीष क्याल का कहना है कि जब तक वैश्विक घटनाओं में कोई बड़ा बदलाव नहीं होता,तब तक निफ्टी का ओवरऑल ट्रेंड बुलिश बना रहेगा

Stock markets : वेव्स स्ट्रैटेजी एडवाइजर्स के आशीष क्याल का कहना है कि जब तक वैश्विक घटनाओं में कोई बड़ा बदलाव नहीं होता,तब तक निफ्टी का ओवरऑल ट्रेंड बुलिश बना रहेगा और जल्द ही ये 25,000 या उससे ऊपर जाता दिख सकता है। मनीकंट्रोल को दिए एक साक्षात्कार में वेव्स स्ट्रैटेजी एडवाइजर्स के आशीष क्याल ने कहा कि जब तक 23,200 के पास अहम सपोर्ट बरकरार है, निफ्टी में आने वाला कोई भी करेक्शन एक स्वस्थ संकेत होगा,जो अगले चरण की तेजी के लिए आधार तैयार करेगा।

क्या आपको लगता है कि निफ्टी के लिए दिसंबर के स्विंग हाई को पार करना कठिन हो सकता है?

इसके जवाब में आशीष क्याल ने कहा कि ट्रंप द्वारा टैरिफ की घोषणा के बाद निफ्टी ने 21,743 के निचले स्तर से मजबूत बढ़त दिखाई है। 21 अप्रैल को केवल 7 कारोबारी सत्रों में निफ्टी 24,000 के स्तर को भी पार करने में कामयाब रहा है। तमाम बाधाओं के बावजूद निफ्टी में मजबूती दिख रही है। इंडेक्स में 24,460 और 23,840 के बड़े रेंज में कंसोलीडेशन हो रहा है। यह एक अच्छा संकेत है क्योंकि बाजार फिर से नई रफ्तार के लिए सांसे भर रहा है।

हम कह सकते हैं कि बाजार दूसरी लहर की तेजी के लिए कंसोलीडेट हो रहा है। इस कंसोलीडेशन के बाद बाजार फिर से तेजी पकड़ेगा। 24,460 से ऊपर जाने पर ही दूसरी वेव शुरू होने की पुष्टि होगी। इसके बाद निफ्टी 24,728 के गैन लेवल और फिर 25,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर की और जाता दिखेगा। हालांकि 23,840 से नीचे जाने पर निफ्टी में शॉर्ट टर्म दबाव देखने को मिल सकता है। लेकिन अंततः निफ्टी दिसंबर के स्विंग हाई को पार करके 25,000 के स्तर की ओर बढ़ेगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें