Stock markets : वेव्स स्ट्रैटेजी एडवाइजर्स के आशीष क्याल का कहना है कि जब तक वैश्विक घटनाओं में कोई बड़ा बदलाव नहीं होता,तब तक निफ्टी का ओवरऑल ट्रेंड बुलिश बना रहेगा और जल्द ही ये 25,000 या उससे ऊपर जाता दिख सकता है। मनीकंट्रोल को दिए एक साक्षात्कार में वेव्स स्ट्रैटेजी एडवाइजर्स के आशीष क्याल ने कहा कि जब तक 23,200 के पास अहम सपोर्ट बरकरार है, निफ्टी में आने वाला कोई भी करेक्शन एक स्वस्थ संकेत होगा,जो अगले चरण की तेजी के लिए आधार तैयार करेगा।
