Share market : बाजार की आगे की दशा और दिशा पर मनीकंट्रोल के साथ बात करते हुए एसबीआई सिक्योरिटीज में तकनीकी और डेरिवेटिव रिसर्च के हेड सुदीप शाह ने कहा कि बीते हफ्ते बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी को 23,800-23,900 के अपने पिछले स्विंग लो ज़ोन के पास सपोर्ट मिला। ट्रेडरों द्वारा डोनाल्ड ट्रम्प की राष्ट्रपति पद की जीत पर सकारात्मक प्रतिक्रिया के कारण बाजार में तेजी आई। हालांकि, रिकवरी के बावजूद,इंडेक्स को अपने 20-डे ईएमए (एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज) ज़ोन 24,500-24,550 से ऊपर जाने में संघर्ष करना पड़ा, जिससे गुरुवार और शुक्रवार को नए सिरे से बिकवाली का दबाव देखने को मिला।