Chartist Talks: एसबीआई सिक्योरिटीज में टेक्निकल और डेरिवेटिव्स रिसर्च (इक्विटी) के हेड सुदीप शाह का मानना है कि BSE, पीबी फिनटेक और पेटीएम के शेयरों में अगले कुछ कारोबारी सत्रों में तेजी जारी रह सकती है। उन्होंने कहा, "BSE ने डेली स्केल पर मजबूत वॉल्यूम के साथ-साथ एसेंडिंग ट्रायंगल पैटर्न ब्रेकआउट देखा है, जबकि पीबी फिनटेक में वीकली स्केल पर स्टेज-2 कप पैटर्न ब्रेकआउट है, जिसकी पुष्टि मजबूत वॉल्यूम से होती है।" यहां शाह ने स्टॉक्स को लेकर कुछ अहम सवालों पर अपनी राय दी है। आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा।
