Get App

Nifty 100 के ये 8 शेयर एक साल के हाई से 37% नीचे, आपके पोर्टफोलियो में है कोई?

Stocks at Heavy Discounts: भारत समेत दुनिया भर के बाजारों में कोहराम के बीच मंगलवार 1 अक्टूबर को Nifty 100 के कई स्टॉक्स एक साल के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए। वहीं कुछ ऐसे शेयर ऐसे हैं जो उतार-चढ़ाव के बावजूद एक साल के हाई से 20 फीसदी से अधिक डाउनसाइड हैं। चेक करें शेयरों करें लिस्ट और मिलाएं अपने पोर्टफोलियो से

Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Oct 02, 2024 पर 2:40 PM
Nifty 100 के ये 8 शेयर एक साल के हाई से 37% नीचे, आपके पोर्टफोलियो में है कोई?
पिछले महीने Nifty ने 25250 के लेवल को पार कर दिया था तो Sensex भी 86000 से करीब 23 प्वाइंट्स ही दूर रह गया। लेकिन फिर अब सेंसेक्स 84300 और निफ्टी 25800 के नीचे आ चुका है।

Stocks at Heavy Discounts: वैश्विक मार्केट में पिछले कुछ समय से उथल-पुथल चल रही है। मिडिल ईस्ट में इजराइल और लेबनान के बीच तनाव बना हुआ है जिसे ईरान के मिसाइल अटैक ने और बढ़ा दिया है। इसके अलावा पिछले कुछ समय से केंद्रीय बैंकों की मौद्रिक पॉलिसी को लेकर भी दुनिया भर के मार्केट में उतार-चढ़ाव है। चीन में राहत पैकेज का ऐलान हुआ है जिसने बाकी देशों को झटका दिया है क्योंकि निवेशक उधर शिफ्ट हो रहे हैं। इन सबके बीच घरेलू मार्केट की बात करें तो इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) ने ऊंचाई के कई रिकॉर्ड बनाए।

पिछले महीने निफ्टी ने 25250 के लेवल को पार कर दिया था तो सेंसेक्स भी 86000 से करीब 23 प्वाइंट्स ही दूर रह गया। लेकिन फिर अब सेंसेक्स 84300 और निफ्टी 25800 के नीचे आ चुका है। इस उठा-पटक में निफ्टी 100 के कई शेयर मंगलवार को एक साल के हाई पर पहुंचे तो दूसरी तरफ कई शेयर फिलहाल 20 फीसदी से अधिक डिस्काउंट पर मिल रहे हैं।

Nifty 100: 20% से अधिक डिस्काउंट वाले स्टॉक्स

निफ्टी 100 के कई शेयरों में पिछले कुछ समय से काफी दबाव दिख रहा है। मुनाफावसूली के चलते एक साल के हाई से फिलहाल ये 20 फीसदी से अधिक डाउनसाइड हैं। इसमें अदाणी ग्रुप की दो कंपनियां भी हैं। निफ्टी 100 में शामिल शेयरों में सबसे अधिक अदाणी टोटल गैस डिस्काउंट पर है। यह एक साल के रिकॉर्ड हाई 1259.4 रुपये से 37.52 फीसदी नीचे 786.9 रुपये के भाव पर है। इसके बाद IRFC के शेयर एक साल के हाई 229 रुपये से 32.10 फीसदी नीचे 155.5 रुपये, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया एक साल के हाई 172.5 रुपये से 29.45 फीसदी नीचे 121.7 रुपये, अदाणी पावर एक साल के हाई 895.85 रुपये से 27.10 फीसदी नीचे 653 रुपये, पीएनबी एक साल के हाई 142.9 रुपये से 26.37 फीसदी नीचे 105.22 रुपये, लोढ़ा एक साल के हाई से 25.88 फीसदी नीचे 1223 रुपये और अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस एक साल के हाई 1348 रुपये से 22.63 फीसदी नीचे 1043 रुपये और एचएएल एक साल के हाई 5674.75 रुपये से 22.07 फीसदी नीचे 4422.05 रुपये पर हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें