केमिकल शेयरों में आज अच्छी रौनक देखने को मिली। दरअसल सोडा एश बनाने वाली घरेलू कंपनियों को बड़ी राहत दी गई है। इस खबर के चलते आज इंट्राडे में GHCL, टाटा केमिकल, DCW में 2 से 5 फीसदी तक की तेजी देखने को मिली। घरेलू सोडा ऐश कंपनियों को सरकार का न्यू ईयर गिफ्ट है।सोडा ऐश इंपोर्ट पर सरकार की सख्ती की खबर आई है। सोडा ऐश पर न्यूनतम इंपोर्ट प्राइस 20,108 रुपए प्रति मीट्रिक टन तय किया गया है। इससे अब चीन की तरफ से सोडा ऐश डंपिंग नहीं होगी चीन से करीब 16000 रुपए प्रति मीट्रिक टन के भाव पर इंपोर्ट हो रहा था। सोडा ऐश को प्रतिबंधित लिस्ट में डाला गया है।